ढाई दशक से ज्यादा समय तक भारत के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में चले आ रहे वाम शासन को पिछले साल ध्वस्त करने के बाद सत्ता पर पहली बार काबिज हुई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए राज्य में यह पहला बड़ा चुनाव है. बीजेपी यहां से दोनों सीटों पर जीत हासिल करने की योजना में लगी हुई है. इस बार चुनाव में बीजेपी का वाम दलों के साथ कड़ा मुकाबला दिख सकता है. त्रिपुरा वेस्ट लोकसभा सीट पर आज गुरुवार को मतदान कराया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां पर 81.8 फीसदी वोटिंग हुई. मतगणना 23 मई को होगी.
त्रिपुरा की 2 लोकसभा सीटों में से एक त्रिपुरा वेस्ट लोकसभा सीट पर पहले चरण के तहत आज गुरुवार को मतदान कराए गए. यहां पर मतदान की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन बाद में यह जोर पकड़ता गया. कई जगहों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. 5 बजे तक यहां पर 81.23 फीसदी मतदान हुआ. 3 बजे तक इस संसदीय सीट पर 68.65% मतदान हुआ था. दोपहर 1 बजे तक यहां पर 53.17 फीसदी मतदान हुआ था.
#LokSabhaElections2019 के पहले चरण में 91 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान जारी है
दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत #IndiaElections2019 #GeneralElections2019 #VoteForIndia pic.twitter.com/7qFg2HS7N1
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 11, 2019
इसे भी पढ़ें--- लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: सत्ता का रण, पहला चरण, 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग
इस बार चुनावी समर में 16 उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस ने सुबल भौमिक, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रतिमा भौमिक, सीपीआई ने अपने निवर्तमान सांसद शंकर प्रसाद दत्ता को टिकट दिया है. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की ओर से मामन खान मैदान में हैं. 7 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं.
CPI का आरोप बीजेपी ने कराया हमला
त्रिपुरा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने ट्विट कर आरोप लगाया है कि बीजेपी के गुंडों ने त्रिपुरा वेस्ट सीट पर वाम कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों को वोट डालने नहीं दिया गया. और उन पर हमला भी किया गया. सीताराम येचुरी ने राज्य में चुनाव को लेकर हुई व्यापक हिंसा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.
Large Scale attacks on Left Workers & Supporters by BJP Goons in Tripura West Constituency. Elections reduced to a sham by BJP in #Tripura. pic.twitter.com/kVLPWVFQ7j
— CPI (M) (@cpimspeak) April 11, 2019
त्रिपुरा वेस्ट संसदीय क्षेत्र पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के शंकर प्रसाद दत्ता सांसद हैं. उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अपने करीबी प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अरुणोदय साहा को हराया था.
9 बार सीपीएम की जीत
त्रिपुरा वेस्ट लोकसभा सीट पर 2019 से पहले 15 बार लोकसभा चुनाव और एक बार उपचुनाव हो चुके हैं. इनमें से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी सीपीएम ने नौ बार जीत दर्ज की है. साल 2002 में हुए उपचुनाव में भी सीपीएम ने ही जीत दर्ज की थी. अगर पहले के चुनाव नतीजों पर गौर किया जाए, तो साफ होता है कि इस सीट के वोटर पार्टी के नाम पर वोट देते हैं. इस सीट पर बीजेपी को कभी जीत नहीं मिली. अब तक इस सीट पर सीपीएम के अलावा सीपीआई, कांग्रेस और बीएलडी ने ही जीत हासिल की है.
हालांकि पिछले साल राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जोरदार जीत हासिल करते हुए पहली बार सत्ता पर पकड़ बनाई और 25 साल से सत्ता पर काबिज सीपीएम को मात दी थी. बतौर सत्तारुढ़ पार्टी होने के बाद बीजेपी लोकसभा में जीत हासिल करने की जुगत में होगी. राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा की 30 सीटें त्रिपुरा वेस्ट संसदीय क्षेत्र में आती हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 35 सीटों और उसकी सहयोगी दल इंडिजिनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) को 8 और सीपीएम को 16 सीटों पर जीत मिली थी. इसके बाद बीजेपी ने अपनी सहयोगी पार्टी IPFT के साथ मिलकर राज्य में पहली बार सरकार बनाई थी. बनामलीपुर विधानसभा सीट भी इसी संसदीय क्षेत्र में आती है. बनामलीपुर सीट से त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव विधायक हैं.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक त्रिपुरा वेस्ट लोकसभा सीट पर वोटरों की संख्या 12,46,794 है. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 30 विधानसभा सीटें आती हैं. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक इस सीट पर कुल आबादी 36,71,32 है. इसमें से पुरुषों की संख्या 18,71,867 है, जबकि महिलाओं की आबादी 17,99,165 है.
2014 में सीपीएम के दत्ता जीते
2014 के लोकसभा चुनाव में त्रिपुरा वेस्ट सीट से सीपीएम के शंकर प्रसाद दत्ता ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और कांग्रेस प्रत्याशी अरुणोदय साहा को 5 लाख 3 हजार 486 वोटों से करारी मात दी थी. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में शंकर प्रसाद दत्ता को 6 लाख 71 हजार 665 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सचित्र देवबर्मन को एक लाख 68 हजार 179 वोट मिले थे. इस सीट पर कुल वोटरों की संख्या 12 लाख 48 हजार 550 है. पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 86.17 फीसदी वोटिंग हुई थी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर.