तमिलनाडु की चेन्नई साउथ लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुए. चुनाव आयोग के मुताबिक इस सीट पर 56.41 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. पूरे प्रदेश में 71.87 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि 5.30 बजे तक यह आंकड़ा 63.73 प्रतिशत था. एक बजे तक चेन्नई साउथ लोकसभा सीट पर 37.96 फीसदी और तीन बजे तक 47.60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं, पूरे तमिलनाडु में दोपहर एक बजे तक 39.49 फीसदी और तीन बजे तक 52.02 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
डीएमके महासचिव अंबाझगन ने भी चेन्नई साउथ के मायलापुर पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. चेन्नई साउथ तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में से एक है. कभी यह द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) की यह सबसे मजबूत सीट थी, लेकिन पिछले चुनाव में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की यहां जीत हुई.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके के जे. जयवर्धन विजयी रहे और सांसद बने. एआईएडीएमके ने जयवर्धन को यहां दोबारा टिकट देकर मैदान में उतारा है. 1957 में अस्तित्व में आने के बाद इस सीट पर डीएमके का दबदबा रहा है. हालांकि 2009 से चेन्नई जयवर्धन के खिलाफ डीएमके ने तंगापांडियान को चेन्नई साउथ से उतारा है. इसके अलावा आर कुमार बहुजन समाज पार्टी से, एस. श्रीनिवास रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से, तिरुनवुक्कराशु मक्कलाछी काछी पार्टी से, एमए जयकुमार डीएमडीके से और मुरली कृष्णन को मक्कल निधि मैयम से टिकट मिला है.
Tamil Nadu: DMK General Secretary K Anbazhagan casts his vote at a polling station in Mylapore, in Chennai South Parliamentary constituency. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/ih4dgUkJZh
— ANI (@ANI) April 18, 2019
2014 में चेन्नई साउथ सीट पर एआईएडीएमके के जे. जयवर्धन ने 1,36,625 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 17,95,780 में से 4,38,404 वोट मिले थे, जबकि उनके विरोधी डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन को 3,01,779 वोट मिले थे. 2014 में इस सीट पर कुल 60.21 फीसदी वोटिंग हुई थी. इसमें एआईएडीएमके को 40.56 फीसदी, बीजेपी को 24.1 फीसदी, डीएमके को 27.9 और कांग्रेस को 2.27 फीसदी वोट मिले थे. वहीं 2009 में हुए चुनाव में एआईएडीएमके को 42.38 फीसदी, बीजेपी को 5.9 फीसदी, डीएमके को 37.86 फीसदी वोट मिले थे.
चेन्नई साउथ निर्वाचन क्षेत्र में कुल 17,95,780 वोटर्स हैं. इसमें 9,01,207 पुरुष और 8,94,573 महिलाएं हैं. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में 10,81,163 मतदाताओं ने वोट डाला था. इसमें ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम को 4,38,404, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम को 3,01,779, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 2,56,786 और कांग्रेस को 24,420 वोट मिले थे. वहीं नोटा के खाते में 20,402 वोट आए थे.
चेन्नई साउथ लोकसभा सीट कांचीपुरम जिले में आती है. 2011 की जनगणना के मुताबिक इस निर्वाचन क्षेत्र की आबादी 21,05,824 है. इसमें से 3.35 फीसदी लोग ग्रामीण इलाके में रहते हैं जबकि 96.65 फीसदी शहरी आबादी है. यहां अनुसूचित जाति (SC) की जनसंख्या 12.54 फीसदी है तो वहीं अनुसूचित जनजाति (ST) की आबादी 0.22 फीसदी है. चेन्नई साउथ में 6 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें विरूगमबक्कम, सैदापेट, थियागराय नगर, मायलापुर, वेलाचेर और शोजिंगनालुर शामिल हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर