scorecardresearch
 

पहली बार वोट देने जा रहे युवाओं से पीएम मोदी ने कुछ ऐसे की वोट की अपील

महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को देश हित में बताया, जबकि कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को ढकोसला पत्र करार दिया. इस दौरान उन्होंने एनसीपी पर भी हमला बोला. साथ ही पहली बार वोटर बने युवाओं से एनडीए के प्रत्याशी को जिताने की अपील की. इस दौरान पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा....जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisement

महाराष्ट्र के मराठावाड़ा इलाके में लातूर और उस्मानाबाद लोकसभा सीट के एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली की. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की. करीब 50 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को देश हित में बताया, जबकि कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को ढकोसला पत्र करार दिया. उन्होंने कांग्रेस के साथ ही एनसीपी पर भी हमला बोला.

लोकसभा चुनाव में तकरीबन 10 करोड़ युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. ऐसे में पीएम मोदी ने पहली बार वोटर बने युवाओं को अपने पक्ष में लाने की पुरजोर कोशिश की. उन्होंने पहली बार वोटर बने युवाओं से कहा कि नौकरी मिलने के बाद युवा पहली सैलरी अपनी मां या बहन को देते हैं या फिर किसी आराध्य देवी को चढ़ाते हैं. यह देश की परंपरा भी है. उन्होंने कहा कि देश के फर्स्ट टाइम वोटर्स के लिए वोटिंग का दिन ऐतिहासिक होगा. लिहाजा वो अपने जीवन के पहले वोट को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह करने वाले एयर योद्धाओं को समर्पित कर सकते हैं.

Advertisement

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि फर्स्ट टाइम वोटर्स क्या अपना पहला वोट पुलवामा के शहीद जवानों को समर्पित कर सकते हैं? क्या ऐसे वोटर अपना पहला वोटर देश के हर गरीब को पक्का घर मिले, इसके लिए अपना वोट समर्पित कर सकते हैं? पीएम मोदी ने पूछा कि पहली बार वोटर बने युवाओं का वोट किसान के खेत में पानी पहुंचाने के लिए जाना चाहिए कि नहीं? उन्होंने कहा कि पहली बार वोट डालने जा रहे युवा अपना पहला सिर्फ देश के लिए दें. पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार वोटर बने युवाओं को देश और समाज ने बहुत कुछ दिया है. ऐसे में वो अपना पहला वोट बिना किसी गलती के देश को मजबूत बनाने के लिए दें.मोदी ने कहा कि पहली बार वोटर बने युवा अपना पहला वोट बीजेपी और धनुष को देंगे, तो उनका वोट सीधे उन तक (पीएम मोदी तक) पहुंचेगा.

वहीं, खुले आसमान में चिलचिलाती धूप में खड़े होकर लोग पीएम मोदी का भाषण सुनते रहे. पीएम मोदी और अन्य नेताओं को शायद इसका पता भी चल पाया कि तापमान 42 डिग्री पार कर गया है. इस दौरान गर्मी इतनी थी कि लोगों के मोबाइल फोन तपन की वजह से बंद हो गए. मुंबई से आई एक वरिष्ठ महिला पत्रकार गर्मी से परेशान होकर पानी पानी चिल्लाने लगी. इस दौरान मंच पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई बड़े नेता भी मौजूद रहे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement