कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी आज उत्तर प्रदेश के सलेमपुर पहुंची. हालांकि आंधी-तूफान के कारण यहां प्रियंका का मंच और टेंट तहस-नहस हो गया. लेकिन बाद में उन्होंने सभा की और पीएम मोदी को जमकर निशाने पर लिया.
प्रियंका देवरिया के सलेमपुर के बापू इंटर कॉलेज के मैदान में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. राजेश कुमार के समर्थन में जनसभा के लिए पहुंची. जहां प्रियंका गांधी ने कहा कि आज नेता अहंकारी बन गए हैं. वहीं जनता उसे सच्चाई दिखा रही है. प्रियंका ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने पांच साल के कार्यकाल में वाराणसी में कुछ भी नहीं किया. प्रियंका ने कहा कि पीएम ने 15 किमी सड़क बनाई है जो कि हवाई अड्डे तक जाती है. प्रियंका के मुताबिक वहां के लोगों का कहना है कि इस सड़क के आगे गड्ढे ही गड्ढे हैं. साथ ही लोगों से पूछने पर बताया गया कि पीएम मोदी बड़ी-बड़ी मीटिंग करने के लिए यहां आते हैं, जिससे उनका प्रचार-प्रसार होता है. पीएम मीटिंग करके चले जाते हैं.
प्रियंका का कहना है कि पीएम मोदी वाराणसी के गरीब लोगों का हालचाल नहीं लेते हैं. पीएम किसानों को भी भूल गए हैं. उन्होंने कहा कि पांच साल में जिस प्रधानमंत्री को जनता से मिलने का समय नहीं है, वह जनता का क्या भला करेगा. किसानों के मुद्दों को लेकर भी प्रियंका ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि पिछले पांच साल में 11 हजार किसानों ने आत्महत्या कर ली. बड़े कारोबारियों के कर्ज जैसे माफ किए गए वैसे किसानों के कर्ज माफ क्यों नहीं किए गए.
वहीं सलेमपुर में इस जनसभा से पहले वहां आंधी के कारण काफी अफरातफरी मच गई थी और कुर्सियां भी तितर बितर हो गई थी. जिसके कारण प्रियंका की सभा थोड़ी देर से शुरू की गई.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर