प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश में नयी राजनीति शुरू करना चाहती हूं, इसलिये गंगा के सहारे, गंगा के रास्ते आयी हूं. मोदी सरकार ने मजदूरों और किसानों के लिए कुछ भी काम नहीं किया गया है. बीएचयू में छात्राओं ने अपनी आवाज़ उठायी तो उन्हें लाठियां मारी गयीं. वहां लड़कियों को अपनी बात कहने का हक नहीं है. ये लोकतंत्र नहीं है.
इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने की लड़ाई वाराणसी से ही लड़ी जाएगी. ये एक तरह से आज़ादी की लड़ाई है. अगर हो सके तो हमारे उम्मीदवार को वाराणसी से जरूर जिताएं. उन्होंने कांग्रेस में शामिल हुईं अमृता पांडेय से पूछा कि पार्टी ज्वॉइन कर रही हैं, आपके ससुर जी नाराज तो नहीं हो जाएंगे? बता दें, अमृता यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय के भाई जितेंद्रनाथ पांडेय की पुत्रवधू हैं.
बीजेपी और कांग्रेस कार्यर्ताओं के बीच हुई मारपीट पर प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारी राजनीति मारपीट की नहीं है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंग्रेजों की लाठियां सही, मार खाई पर हाथ नहीं उठाया. आज इस देश में अंग्रेजों जैसी तानाशाही की स्थिति है. बस फर्क यही है कि ये हिंदुस्तानी तानाशाह है.
नीरव मोदी की गिरफ्तारी पर प्रियंका गांधी ने कहा कि क्या नीरव मोदी को गिरफ्तार करना उपलब्धि है, जाने किसने दिया था? वाराणसी में रैली को संबोधित करने के बाद प्रियंका गांधी शहीद विशाल पांडेय के घर पहुंचीं. जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर हादसे में वाराणसी निवासी सार्जेंट विशाल पांडेय शहीद हो गए थे.
बता दें, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तीन दिन तक पूर्वांचल का तूफानी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई घाटों-मंदिरों का दौरा किया. आज प्रियंका गांधी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में भी पूजा-अर्चना की. प्रियंका की 140 किमी. की बोट यात्रा का वाराणसी आखिरी पड़ाव था. यहां पर रैली करते हुए उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.