scorecardresearch
 

अमेठी ऐसे बना गांधी परिवार का गढ़, सिर्फ दो बार कांग्रेस को मिली मात

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चौथी बार अमेठी लोकसभा सीट से आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. पिछली बार की तरह इस बार भी उनका मुकाबला बीजेपी की स्मृति ईरानी से होगा. जबकि सपा-बसपा ने राहुल गांधी के समर्थन में उम्मीदवार नहीं उतारा है. अमेठी संसदीय सीट पर अभी तक 18 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं, जिनमें से कांग्रेस को दो बार ही मात खानी पड़ी है.

Advertisement
X
राहुल गांधी और सोनिया गांधी (फाइल-PTI)
राहुल गांधी और सोनिया गांधी (फाइल-PTI)

Advertisement

उत्तर प्रदेश का अमेठी कांग्रेस का मजबूत गढ़ है, जहां सिर्फ 'गांधी परिवार' की सियासी तूती बोलती है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चौथी बार अमेठी लोकसभा सीट से आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. पिछली बार की तरह इस बार भी उनका मुकाबला बीजेपी की स्मृति ईरानी से होगा. जबकि सपा-बसपा ने राहुल गांधी के समर्थन में उम्मीदवार नहीं उतारा है.

अमेठी लोकसभा सीट की राजनीतिक मिट्टी ऐसी है, जो सिर्फ कांग्रेस के चुनाव निशान को ही पहचानती है. यहां गांधी परिवार की जड़ें काफी मजबूत हैं, तभी तो 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर पर सवार बीजेपी कमल नहीं खिला सकी थी. इसी का नतीजा है कि अमेठी के सियासी इतिहास में कांग्रेस को महज दो बार चुनावी मात खानी पड़ी है.

पहली बार 1977 में जनता पार्टी के राघवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा और दूसरी बार 1998 में बीजेपी के डॉ. संजय सिंह के हाथों कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था. दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों के कार्यकाल को मिला दें तो भी पांच साल नहीं पहुंच रहा है. इसके अलावा बाकी चुनावों में गांधी परिवार के सदस्य यहां रिकॉर्ड मतों से जीतकर संसद में पहुंचते रहे हैं.

Advertisement

2014 के नतीजे

राहुल गांधी अमेठी से लगातार तीसरी बार सांसद हैं और चौथी बार चुनावी मैदान में उतरने के लिए बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे. 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को 408,651 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी को 300,74 वोट मिले थे. इस तरह जीत का अंतर 1,07,000 वोटों का ही रह गया. जबकि 2009 में कांग्रेस अध्यक्ष की जीत का अंतर 3,50,000 से भी ज्यादा का रहा था.

अमेठी का समीकरण

अमेठी लोकसभा सीट पर दलित और मुस्लिम मतदाता किंगमेकर की भूमिका में हैं. इस सीट पर मुस्लिम मतदाता करीब 4 लाख के करीब हैं और तकरीबन साढ़े तीन लाख वोटर दलित हैं. इनमें पासी समुदाय के वोटर काफी अच्छे हैं. इसके अलावा यादव, राजपूत और ब्राह्मण भी इस सीट पर अच्छे खासे हैं

कांग्रेस का दुर्ग

अमेठी संसदीय सीट को कांग्रेस का दुर्ग कहा जाता है. इस सीट पर अभी तक 16 बार लोकसभा चुनाव और 2 बार उपचुनाव हुए हैं. इनमें से कांग्रेस ने 16 बार जीत दर्ज की है. वहीं, 1977 में जनता पार्टी और 1998 में बीजेपी को जीत मिली है. बीजेपी से जीतने वाले डॉ. संजय सिंह अब कांग्रेस के साथ हैं. जबकि बसपा और सपा अभी तक अपना खाता नहीं खोल सकी है.

Advertisement

अमेठी संसदीय सीट का इतिहास

आजादी के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव हुए तो अमेठी संसदीय सीट वजूद में ही नहीं थी. पहले ये इलाका सुल्तानपुर दक्षिण लोकसभा सीट में आता था और यहां से कांग्रेस के बालकृष्ण विश्वनाथ केशकर जीते थे. इसके बाद 1957 में मुसाफिरखाना सीट अस्तित्व में आई, जो फिलहाल अमेठी जिले की तहसील है. अमेठी लोकसभा सीट 1967 में परिसीमन के बाद वजूद में आई.

अमेठी से पहली बार कांग्रेस के विद्याधर वाजपेयी सासंद बने. इसके 1971 में भी उन्होंने जीत हासिल की, लेकिन 1977 में कांग्रेस ने संजय सिंह को प्रत्याशी बनाया, लेकिन वह जीत नहीं सके. इसके बाद 1980 में इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी चुनावी मैदान में उतरे और इस तरह से इस सीट को गांधी परिवार की सीट में तब्दील कर दिया. हालांकि 1980 में ही उनका विमान दुर्घटना में निधन हो गया. इसके बाद 1981 में हुए उपचुनाव में इंदिरा गांधी के बड़े बेटे राजीव गांधी अमेठी से सांसद चुने गए.

साल 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए चुनाव में राजीव गांधी एक बार फिर उतरे तो उनके सामने संजय गांधी की पत्नी मेनका गांधी निर्दलीय चुनाव लड़ीं लेकिन उन्हें महज 50 हजार ही वोट मिल सके. जबकि राजीव गांधी 3 लाख वोटों से जीते. इसके बाद राजीव गांधी ने 1989 और 1991 में चुनाव जीते. लेकिन 1991 के नतीजे आने से पहले उनकी हत्या कर दी गई, जिसके बाद कांग्रेस के कैप्टन सतीश शर्मा चुनाव लड़े और जीतकर लोकसभा पहुंचे. इसके बाद 1996 में शर्मा ने जीत हासिल की, लेकिन 1998 में बीजेपी के संजय सिंह के हाथों हार गए.

Advertisement

सोनिया गांधी ने राजनीति में कदम रखा तो उन्होंने 1999 में अमेठी को अपनी कर्मभूमि बनाया. वह इस सीट से जीतकर पहली बार सांसद चुनी गईं, लेकिन 2004 के चुनाव में उन्होंने अपने बेटे राहुल गांधी के लिए ये सीट छोड़ दी. इसके बाद से राहुल ने लगातार तीन बार यहां से जीत हासिल कर चौथी बार मैदान में उतर रहे हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement