दिल्ली में आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रचार अभियान में तेजी दिखानी शुरू कर दी है. इस बाबत दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रैली होने जा रही है. राहुल गांधी की पहली रैली 6 मई को चांदनी चौक में और दूसरी 7 मई को नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में होगी. गौरतलब है कि चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से राजेश लिलोठिया चुनाव लड़ रहे हैं.
दिल्ली कांग्रेस कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने आजतक से बातचीत में बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 8 मई को शीला दीक्षित के लिए और साउथ दिल्ली में विजेंद्र सिंह के लिए रोड शो करेंगी. यह रोड शो करीब 3 से 4 घंटे का होगा. सुभाष चोपड़ा ने बताया कि दिल्ली में सातों सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस अपने प्रमुख चेहरों को हर लोकसभा सीट पर भेजेगी. इसमें डॉ. मनमोहन सिंह, शत्रुघ्न सिन्हा व नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हैं. दिल्ली कांग्रेस कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि बचे हुए समय में दिल्ली की सातों सीटों पर हम अपनी पूरी ताकत लगा देंगे.
स्मृति ईरानी के लिए डिप्टी सीएम करेंगे जनसभा
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज अमेठी से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती स्मृति ईरानी के समर्थन सुबह 11.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. केशव प्रसाद मौर्या दोपहर एक बजे बांसगांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान की सभा में शिरकत करेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे पराग चौराहा, एलडीए कॉलोनी, लखनऊ मोहनलालगंज क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर के समर्थन में विशाल जनसभा करेंगे.
वहीं, शुक्रवार को स्वामी प्रसाद मौर्य एवं एसपी सिंह बघेल सुबह 11.30 बजे रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ सम्मलित होंगे. इसके बाद मौर्य और बघेल शाम 4.30 बजे कौशांबी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
भोजपुरी गायक-अभिनेता और आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ आज अमेठी संसदीय क्षेत्र में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. निरहुआ दोपहर 2 बजे सूची ब्लॉक-सलोन, रायबरेली में अमेठी लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के समर्थन में प्रचार करेंगे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर