भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें टक्कर देने के लिए साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट दिया. प्रज्ञा सिंह ठाकुर हिन्दुत्व के नाम पर वोट मांग रही हैं. जबकि सैकड़ों साधु भी दिग्विजय सिंह के लिए लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं और प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
दिग्विजय सिंह के चुनाव प्रचार में जुटे कंप्यूटर बाबा उर्फ नामदेव त्यागी का कहना है कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ही नर्मदा के असली भक्त हैं. दिग्विजय सिंह के 3300 वर्ग किलोमीटर की नर्मदा यात्रा का जिक्र करते उन्होंने कहा, 'हम उनके साथ हैं जिन्होंने नर्मदा परिक्रमा की है न कि उनके साथ जिन्होंने जेल यात्रा की है.' बता दें कि साध्वी प्रज्ञा मालेगांव ब्लास्ट में आरोपी हैं और कई साल तक जेल में रहीं है. वह अभी जमानत पर बाहर हैं.
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि 7 हजार से ज्यादा साधु भोपाल में डेरा जमाए हुए हैं जो देशभर से आए हैं. ये सभी साधु रोड शो के बाद 7 मई से हट योग करेंगे.ये सभी साधु 13 अखाड़ों से जुड़े हुए हैं. कंप्यूटर बाबा इन साधुओं के साथ भोपाल में धुनी रमाए हुए हैं और दिग्विजय सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूजा पाठ कर रहे हैं.
Bhopal: Congress leader Digvijaya Singh performs 'pooja' in the presence of Computer Baba, at the venue where he is camping along with thousands of sadhus to undertake Hat Yog. pic.twitter.com/8LfhAedzaW
— ANI (@ANI) May 7, 2019
फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह का प्रचार कर चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर जमकर हमला बोला और कहा कि बीजेपी ने आतंक और हत्या की आरोपी को भोपाल से प्रत्याशी बनाया है, इसीलिए वह कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह का समर्थन करने आई हैं.
भोपाल में पत्रकारों बातचीत में स्वरा भास्कर ने कहा, प्रज्ञा सिंह ठाकुर जिस स्वरूप को लेकर राजनीति में आई हैं, वह हानिकारक है. वह राजनीति और जुर्म का मिला-जुला चेहरा हैं. इसीलिए मैं प्रज्ञा का विरोध करने यहां आई हूं. उन्होंने कहा, प्रज्ञा ठाकुर पर आतंक का आरोप है, हत्या का आरोप है. आतंक क्या है, देश और समाज में सदभाव को बिगाड़ना, ऐसे व्यक्ति को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर