scorecardresearch
 

तुमकुर सीट पर कांग्रेस का कब्जा, इस बार BJP और JDS के बीच टक्कर

तुमकुर लोकसभा सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है और यहां से एस.पी. मुदाहनुमेगौड़ा सांसद हैं. लेकिन इस बार गठबंधन के समझौते के तहत कांग्रेस समर्थित जेडीएस का उम्मीदवार तुमकुर सीट से चुनाव लड़ेगा.

Advertisement
X
Tumkur Lok Sabha constituency (फोटो- फेसबुक)
Tumkur Lok Sabha constituency (फोटो- फेसबुक)

Advertisement

कर्नाटक का तुमकुर पर्यटन के लिए जाना जाता है और यहां कई प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल हैं. राजधानी बेंगलुरु से 70 किलोमीटर की दूरी पर बसे इस शहर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2014 में देश के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया था. इस शहर की अपनी पौराणिक पहचान है और इस इलाके में चोल, मैसूर, चालुक्य साम्राज्यों ने शासन भी किया है.

तुमकुर लोकसभा सीट मुख्यत: कांग्रेस का गढ़ रही लेकिन बीते तीन दशकों में बीजेपी ने इस सीट पर 4 बार जीत दर्ज की है. इस सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है और यहां से एस.पी. मुदाहनुमेगौड़ा सांसद हैं. लेकिन इस बार गठबंधन के समझौते के तहत कांग्रेस समर्थित जेडीएस का उम्मीदवार इस सीट से चुनाव लड़ेगा.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

तुमकुर लोकसभा सीट पहले मैसूर स्टेट का हिस्सा थी लेकिन साल 1977 के बाद से इसे कर्नाटक में शामिल कर लिया गया. इस सीट पर हुए कुल 16 लोकसभा चुनावों में 10 बार कांग्रेस को जीत मिली है जबकि 4 बार बीजेपी ने तुमकुर सीट पर कब्जा किया है. प्रजा सोशलिस्ट पार्टी और जनता दल ने भी एक-एक बार इस सीट पर जीत दर्ज की है. साल 1991 में पहली बार बीजेपी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी और तब एस. मल्लिकार्जुन यहां से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे.

Advertisement

इसके बाद लगातार कांग्रेस ने तुमकुर सीट पर बीजेपी को टक्कर दी, इस बीच 1996 में जनता दल को भी यहां से जीत मिली. साल 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को लगातार इस सीट पर जीत मिली थी लेकिन 2014 के चुनाव में फिर से कांग्रेस तुमकुर सीट पर जीत दर्ज करने में सफल रही.

सामाजिक तानाबाना

तुमकुर की कुल आबादी करीब 19.40 लाख है जिसमें करीब 15.18 लाख मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा सीट पर पुरुष मतदाताओं की संख्या 7.64 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 7.53 लाख के करीब है. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली 75 फीसदी आबादी ग्रामीण और 25 फीसदी आबादी शहरी है. इसके अलावा यहां अनुसूचित जाति वर्ग की 18.8 फीसदी आबादी और अनुसूचित जनजाति वर्ग की 7.38 फीसदी आबादी रहती है. तुमकुर लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीट भी आती हैं, जिनमें तुमकुर सिटी, तुमकुर ग्रामीण, गुब्बी, मधुगिरी, तिपतुर शामिल है.

2014 का जनादेश

पिछले लोकसभा चुनाव में तुमकुर लोकसभा सीट से कांग्रेस को जीत मिली थी. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एस.पी. मुदाहनुमेगौड़ा ने बीजेपी के जी.एस. बसावराज को 74,041 वोटों से हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस को 4,29,868 वोट मिले थे जबकि बीजेपी को 3,55,827 वोट हासिल हुए थे. इस चुनाव में करीब 11 लाख मतदाताओं ने वोट दिया था और मतदान प्रतिशत 72 के करीब था. 2014 के लोकसभा चुनाव में तुमकुर सीट से जेडीएस को 2,58,683 लाख वोट हासिल हुए थे और वह तीसरे स्थान पर रही थी. इसके साथ ही सीपीआई और आम आदमी पार्टी क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रही थी, दोनों ही दलों का वोट प्रतिशत एक फीसदी से भी कम था.

Advertisement

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

तुमकुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद एस.पी. मुदाहनुमेगौड़ा (64) पहली बार चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं. उन्होंने मैसूर से बीए, एलएलबी और बेंगलुरु के एसजेआर कॉलेज ऑफ लॉ से पढ़ाई की है. संसद में उनके प्रदर्शन की बात करें तो लोकसभा में उनकी उपस्थिति 92 फीसदी रही है. सदन की 331 बैठकों में से 304 बैठकों में मुदाहनुमेगौड़ा मौजूद रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लोकसभा में 644 सवाल किए और 114 बैठकों में हिस्सा भी लिया.

सांसद एस.पी. मुदाहनुमेगौड़ा ने अपनी सांसद निधि 25 करोड़ की 75 फीसदी राशि, यानी करीब 18.68 लाख रुपये संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए खर्च किए हैं. पिछले चुनाव में दिए हलफनामे के मुताबिक कांग्रेस सांसद पर कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है और उनके पास करीब 3 करोड़ की संपत्ति है.

Advertisement
Advertisement