scorecardresearch
 

उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट पर BJP का कब्जा, अनंत कुमार हेगड़े हैं सांसद

साल 2004 से लगातार बीजेपी के अनंत कुमार हेगड़े उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. अनंत कुमार हेगड़े की छवि कट्टर हिन्दूवादी नेता की है और वह संविधान बदलने वाला बयान दे चुके हैं, जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी. बावजूद इसके न केवल अपने संसदीय क्षेत्र बल्कि पूरे कर्नाटक में हेगड़े एक पॉपुलर नेता हैं.

Advertisement
X
Uttara Kannada Lok Sabha constituency से सांसद अनंत कुमार हेगड़े
Uttara Kannada Lok Sabha constituency से सांसद अनंत कुमार हेगड़े

Advertisement

कर्नाटक की उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट पड़ोसी राज्य गोवा से सटी है. इस क्षेत्र का ज्यादातर भूभाग जंगलों के घिरा है. बावजूद इसके कर्नाटक का यह इलाका काफी विकसित माना जाता है. इस सीट से बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े की छवि कट्टर हिन्दूवादी नेता की है और वह संविधान बदलने वाला बयान दे चुके हैं, जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी. बावजूद इसके न केवल अपने संसदीय क्षेत्र बल्कि पूरे कर्नाटक में हेगड़े एक पॉपुलर नेता हैं.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट पहले बॉम्बे स्टेट और फिर मैसूर स्टेट का हिस्सा थी. इस सीट पर अब तक हुए कुल 16 लोकसभा चुनावों में 10 बार कांग्रेस को जीत मिली है. बीजेपी ने यहां साल 1996 में पहला चुनाव जीता और उसे कुल 5 बार उत्तर कन्नड़ सीट पर जीत हासिल हुई. इस सीट पर 1967 का लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार डी.डी. दत्तात्रेय ने जीता था. साल 2004 से लगातार बीजेपी के अनंत कुमार हेगड़े उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं.

Advertisement

सामाजिक तानाबाना

उत्तर कन्नड़ की कुल आबादी 19.38 लाख है, जिसमें करीब 14.50 लाख वोटर शामिल हैं. इस लोकसभा सीट के अतंर्गत 7.42 लाख पुरुष वोटर और 7.07 लाख महिला वोटर आते हैं. इस क्षेत्र में रहने वाली कुल आबादी का 75 फीसदी हिस्सा ग्रामीण और 25 फीसदी हिस्सा शहरी क्षेत्र में आता है. यहां की 8 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति और 4 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति के दायरे में आती है. उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें भी आती हैं.

2014 का जनादेश

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अनंत कुमार हेगड़े ने कांग्रेस के प्रकाश देशपांडे को 1,40,700 वोटों से हराया था. इस चुनाव में हेगड़े को 5,46,939 वोट और देशपांडे को 4,06,239 वोट मिले थे. 2014 के चुनाव में यहां करीब 10 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था और वोट फीसद 69 रहा था. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और बसपा ने भी उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के अलावा किसी अन्य दल को बीते चुनाव में एक फीसदी वोट भी हासिल नहीं हुए थे.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट से बीजेपी के अनंत कुमार हेगड़े (50) सांसद हैं. हेगड़े 5 बार से इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं. पहली बार उन्होंने 1996 में इस सीट से चुनाव जीता था, तब इस संसदीय क्षेत्र को कनारा के नाम से जाना जाता था. इसके बाद 2009 में इस लोकसभा क्षेत्र का नाम उत्तर कन्नड़ किया गया. हेगड़े को 2017 में केंद्र की मोदी सरकार में कौशल विकास राज्य मंत्री का जिम्मा दिया गया है. बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े अपने विवादित बयानों के लिए पिछले दिनों काफी चर्चा में रहे हैं.

Advertisement

संसद में उनकी उपस्थिति का रिकॉर्ड दर्ज नहीं है क्योंकि वह केंद्रीय मंत्री हैं. उन्होंने अब तक अपनी सांसद निधि 25 करोड़ में से 10.47 करोड़ की राशि संसदीय क्षेत्र के विकास में खर्च की है. बीते चुनाव में दिए हलफनामे के मुताबिक उनके पास करीब 3 करोड़ की संपत्ति है और उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.

Advertisement
Advertisement