scorecardresearch
 

ममता का PM पर पलटवार, कहा- मोदी को मिले सबसे बड़ा झूठा होने का पुरस्कार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी को सबसे बड़ा झूठा होने का पुरस्कार मिलना चाहिए. इस दौरान ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर साम्प्रदायिकता के आधार पर लोगों को बांटकर जीत हासिल करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया.

Advertisement
X
ममता बनर्जी (फाइल फोटो- aajtak.in)
ममता बनर्जी (फाइल फोटो- aajtak.in)

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से करारा हमला बोला है. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'सबसे बड़ा झूठा' होने का पुरस्कार मिलना चाहिए. शनिवार ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी चुनाव हारने के डर से पीड़ित हैं और साम्प्रदायिकता के आधार पर लोगों को बांटकर जीत हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के बारे में तथ्य जाने बिना पीएम मोदी बार-बार वही कह रहे हैं, जो उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनको बताया है. ममता बनर्जी ने यह बात कृष्णानगर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार महुआ मोइत्रा के समर्थन चुनावी रैली के दौरान कही. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी जानते हैं कि वो चुनाव हार जाएंगे. यही वजह है कि उनका चेहरा पीला पड़ गया है. वो अब हार के डर से पीड़ित हैं और उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, आंध्र प्रदेश, गुजरात, ओडिशा और अन्य राज्यों में हार के बारे में सोचकर हर रोज बकवास कर रहे हैं.'

Advertisement

हिंदू-मुस्लिम को बांट रहे मोदी

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता ने कहा, 'अगर बीजेपी त्रिपुरा में जीत भी जाती है, तो मुझे बुरा नहीं लगेगा, क्योंकि वहां उन्हें 543 सीटें नहीं मिलेंगी. यही वजह है कि मोदी लोगों को हिन्दू-मुस्लिम के आधार पर बांटकर वोट हासिल करने के लिए बंगाल के आसपास घूम रहे हैं.'

उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'आप जानते हैं कि मोदी बंगाल में क्यों घूम रहे हैं? इसलिये क्योंकि आरएसएस ने उन्हें ममता बनर्जी को नियंत्रण में रखने की सलाह दी है. ममता के अलावा कोई भी उनके खिलाफ बोलने वाला नहीं है.'

मुझसे ने मांगे 5 साल का हिसाब

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक लोकसभा चुनाव को मोदी के लिए परीक्षा बताते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'पीएम मोदी को यह पूछने का हक नहीं है कि उन्होंने बीते पांच साल में बंगाल में क्या किया? मेरी बारी है कि मोदी से पूछूं कि पांच साल में उनकी क्या उपलब्धियां हैं और अगर मैंने राज्य के लिए कुछ नहीं किया है, तो लोग मुझसे जवाब मांगें.'

दुर्गा पूजा पर पीएम मोदी ने बोला झूठः ममता

ममता ने उसी जिले के राणाघाट लोकसभा क्षेत्र के बगुला में तृणमूल कांग्रेस के दिवंगत विधायक सत्यजीत बिस्वास की पत्नी और पार्टी उम्मीदवार रूपा बिस्वास के समर्थन में भी रैली की और राज्य में दुर्गा पूजा की अनुमति नहीं देने के आरोप लगाने के लिए मोदी को 'सबसे बड़ा झूठा' करार दिया. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री को सबसे बड़ा झूठा होने का पुरस्कार दिया जाना चाहिए. पश्चिम बंगाल में कम से कम एक लाख दुर्गा पूजा आयोजित की गईं. लोगों ने हर घर में विभिन्न तरीकों से लक्ष्मी पूजा, सरस्वती पूजा और काली पूजा रखी. झूठ बोलने की भी कोई सीमा होती है.'

Advertisement

देश बचाने के लिए बीजेपी को वोट न दें

बंगाल के लिए कुछ नहीं करने के बीजेपी के आरोप पर ममता बनर्जी ने कहा, 'अगर ऐसा है तो लोग मुझसे जवाब मांगेंगे.' इस दौरान ममता बनर्जी ने देश को बचाने के लिए लोगों से बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की. उन्होंने कहा, 'अगर आप देश को बचाना चाहते हैं, तो बीजेपी को वोट न दें. क्या आप नोटबंदी के दौरान हुई पीड़ा को भूल गए हैं? करोड़ों लोग पीड़ित हुए थे. अब जब चुनाव आ गए हैं, तो क्या आप मोदी को जवाब नहीं देंगे?' उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी के खिलाफ मतदान करके बीजेपी को नोटबंदी के लिए जोरदार तमाचा मारें.'

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement