बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर तंज कसा है. ट्विटर पर मायावती ने कहा, 'पीएम मोदी चुनाव आचार संहिता उल्लंघनों के अनेकों गंभीर आरोपों के बावजूद थैंक्स टू चुनाव आयोग अबतक पूरी तरह से आजाद व बेपरवाह घूम रहे हैं.'
चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए मायावती ने कहा, 'पीएम मोदी चुनाव आचार संहिता उल्लंघनों के अनेकों गंभीर आरोपों के बावजूद थैंक्स टू चुनाव आयोग अबतक पूरी तरह से आज़ाद व बेपरवाह घूम रहे हैं और इसीलिए अब इन्होंने महिला सम्मान व मर्यादाओं की सीमा भी लांघनी शुरू कर दी है. वाकई बीजेपी/आरएसएस ने लाजवाब नेता 5 वर्ष तक देश पर थोपा!'
PM Modi is moving freely without care despite facing numerous serious allegations of Model Code of Conduct violation, thanks to the ECI. That's why he has started crossing the limit so far as respect for women is concerned. Haven't BJP/RSS imposed a lajawab neta upon the country.
— Mayawati (@Mayawati) April 25, 2019
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा, 'बीजेपी एण्ड कम्पनी के लोग यह कहकर कि मोदी के मुकाबले विपक्ष का पीएम पद का उम्मीदवार कौन है, देश की 130 करोड़ जनता का बार-बार अपमान क्यों करते रहते है? ऐसा ही अहंकारी सवाल पहले उठाया गया था कि नेहरू के बाद कौन? लेकिन देश ने इस का तगड़ा व माकूल जवाब तब भी दिया था व आगे भी जरूर देगा.'
इससे पहले मायावती ने पीएम मोदी पर आरक्षण को लेकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया था. मायावती ने कहा था, 'पीएम मोदी द्वारा आरक्षण पर भी देश को गुमराह करने का प्रयास जारी है कि इसे खत्म नहीं किया जाएगा जो वास्तव में इनकी एक और जुमलेबाजी है क्योंकि कांग्रेस की तरह इनके शासनकाल में भी एससी/ एसटी /ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था को पूरी तरह से निष्क्रिय व निष्प्रभावी बना दिया गया है.
मायावती ने कहा, 'इसके अलावा, दलितों, आदिवासियों व ओबीसी वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षित लाखों पदों को नहीं भर कर इन उपेक्षित वर्गों के लोगों का हक मारने का काम क्यों बीजेपी की केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा लगातार किया जा रहा है? बीजेपी व पीएम मोदी पहले इसका भी हिसाब-किताब दें.'
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर