scorecardresearch
 

जनादेश 2019: इस बार जीते 25 मुस्लिम सांसद, लोकसभा में 5% से कम रहेगा प्रतिनिधित्व

इस बार के चुनाव में 25 मुस्लिम सांसद चुने गए हैं, जबकि 2014 के चुनाव में 23 मुस्लिम सांसद निर्वाचित हुए थे. इसका मतलब यह है कि इस बार भी मुस्लिम प्रतिनिधित्व पांच फीसदी है.

Advertisement
X
लोकसभा में भी मुस्लिम प्रतिनिधित्व पांच फीसदी से कम रहेगा
लोकसभा में भी मुस्लिम प्रतिनिधित्व पांच फीसदी से कम रहेगा

Advertisement

पिछली बार की तरह 17वीं लोकसभा में भी मुस्लिम प्रतिनिधित्व पांच फीसदी से कम रहेगा, क्योंकि इस बार मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले नवनिर्वाचित सांसदों की संख्या 25 है जो पिछली बार की तुलना में मामूली बढ़ोतरी है.

इस बार के चुनाव में 25 मुस्लिम सांसद चुने गए हैं, जबकि 2014 के चुनाव में 23 मुस्लिम सांसद निर्वाचित हुए थे. इसका मतलब यह है कि इस बार भी मुस्लिम प्रतिनिधित्व पांच फीसदी है. देश में मुस्लिम आबादी करीब 14 फीसदी है.

पिछली बार यूपी से नहीं जीते थे एक भी मुस्लिम प्रत्याशी

इस लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक छह मुस्लिम सांसद उत्तर प्रदेश से चुने गए हैं, हालांकि कैराना उपचुनाव को छोड़कर इससे पहले के चुनाव में एक भी मुस्लिम सांसद निर्वाचित नहीं हो पाया था.

इस बार यूपी से जीते हैं 6 मुस्लिम उम्मीदवार

Advertisement

उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा का गठबंधन भले ही सफल ना रहा हो लेकिन इससे 6 मुस्लिम उम्मीदवार जीतने में सफल रहे हैं. सपा के आजम खान रामपुर से, बसपा के कुंवर दानिश अली अमरोहा से, बसपा से ही अफजाल अंसारी गाजीपुर से, सपा के डॉ एसटी हसन मुरादाबाद से, बसपा के हाजी फजलुर्रहमान सहारनपुर से और बसपा के डॉ शफ़ीकुर्रहमान बर्क संभल से जीते हैं.

इन राज्यों से भी लोकसभा में आएगा मुस्लिम प्रतिनिधित्व

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल से चार, जम्मू-कश्मीर से तीन, केरल से तीन, बिहार से दो, असम से दो, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब, लक्षद्वीप और तमिलनाडु से एक-एक मुस्लिम सांसद चुने गए हैं.

लोकसभा में मुस्लिम सांसदों का इतिहास

आजाद भारत के संसदीय इतिहास को देखें तो साल 1952 में 11 मुस्लिम सांसद लोकसभा पहुंचे थे. वहीं, साल 1957 में 19, साल 1962 के चुनाव में 20, साल 1967 में 25 मुस्लिम सांसद चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. साल 1971 में 28, साल 1980 में 49 और 1984 में 42 मुस्लिम सांसद चुने गए थे. साल 2004 में 34, साल 2009 में 30 और 2014 में 23 मुस्लिम सांसद चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement