पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटों के साथ ही दार्जिलिंग, नोऊडा, कांदी, इस्लामपुर, हबीबपुर और भाटपाड़ा विधानसभा सीटों के उपचुनाव की मतगणना भी हो रही है. बंगाल में बीजेपी को उम्मीद है कि वह यहां बेहतर प्रदर्शन करेगी. अधिकांश एग्जिट पोल में बीजेपी को बेहतर प्रर्दशन करते हुए दिखाया गया है. 2014 में बंगाल में बीजेपी ने दो सीटें जीती थी.
-मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा के निलांजन रॉय से 46,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. दलित मतुआ समुदाय की बहुलता वाली बोंगाओं लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार और मतुआ समुदाय की दिवंगत कुलमाता बीनापानी ठाकुर के परपोते शांतनु ठाकुर अपनी रिश्तेदार और तृणमूल की मौजूदा सांसद ममता बाला ठाकुर से आगे चल रहे हैं.
-हावड़ा में 11वें राउंड की काउंटिंग जारी. तृणमूल प्रत्याशी प्रसून बरर्जी को 330763, बीजेपी के रंतीदेव सेनगुप्ता को 284378 वोट, कांग्रेस की शुभ्रा घोष को 16622 वोट, माकपा की सुमित्रा अधिकारी को 59320 वोट मिले हैं. इस सीट पर टीएमसी उम्मीदवार प्रसून बनर्जी 46385 वोटों से आगे हैं.
-बहरामपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को 394751 वोट और टीएमसी को 315381 वोट मिले. कांग्रेस यहां 79370 वोटों से आगे चल रही है. जांगीपुर सीट पर 14 वें दौर की काउंटिंग जारी. यहां टीएमसी उम्मीदवार को 468000 वोट और बीजेपी उम्मीदवार को 2605593 वोट मिले. टीएमसी यहां 207408 वोटों से लीड कर रही है. आसनसोल सीट पर बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं. 13वें दौर की काउंटिंग में वे मुनमुन सेन से 113656 वोटों से आगे चल रहे हैं.
-ममता ने ट्वीट किया, "विजेताओं को बधाई लेकिन सभी हारने वाले हारे नहीं हैं." उन्होंने आगे लिखा, "हमें पूरी तरह समीक्षा करनी होगी, उसके बाद हम आप सबसे अपना विचार रखेंगे. मतगणना प्रक्रिया पूरी होने दीजिए और वीवीपैट से मिलान होने दीजिए." लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए भारी जीत की दिशा में बढ़ रही है. रुझानों से संकेत मिल रहे हैं कि यह गठबंधन लोकसभा की 542 सीटों में से लगभग 350 सीटों पर बढ़त बना ली है.
-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में केंद्र और अपने राज्य में बीजेपी के स्तब्ध कर देने वाले प्रदर्शन पर गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी चुनाव परिणाम की 'पूर्ण समीक्षा' करेगी. मतगणना के पांच घंटे बाद के रुझान बताते हैं कि बीजेपी हैरान कर देने वाली प्रदर्शन करने जा रही है. इस पार्टी को पांच साल पहले इस राज्य में महज दो सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार 42 में से 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है.
-पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 24 सीटों पर जबकि बीजेपी अप्रत्याशित रूप से 17 सीटों पर आगे चल रही हैं. कांग्रेस एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है जबकि राज्य पर दशकों तक राज करने वाले वाम को किसी भी सीट पर बढ़त नहीं मिली है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो आसनसोल में और एस.एस. अहलूवालिया बर्दवान-दुगार्पुर सीट पर मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, सुप्रियो अपनी करीबी प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस की मुनमुन सेन से लगभग 50,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
-पश्चिम बंगाल में बीजेपी के ताजा अपडेट्स
आसनसोल-बढ़त-63429
हुगली-बढ़त-47085
अलीपुरद्वार-बढ़त-45522
बनगांव-बढ़त-27226
बांकुरा-बढ़त-29331
बर्दवान दुर्गापुर-23047
मालदा उत्तर-21285
झारग्राम-बढ़त-13437
पुरुलिया-बढ़त-36158
दार्जिलिंग-बढ़त-75811
मालदा दक्षिण-बढ़त-19104
रायगंज-बढ़त-2326
रानाघाट-बढ़त-55956
जलपाईगुड़ी-बढ़त-23689
बैरकपुर-बढ़त-1548
कूचबिहार-1082
West Bengal: Visuals of celebrations outside BJP office in Kolkata. #LokSabhaElectionsResults2019 pic.twitter.com/JuOe9mvRau
— ANI (@ANI) May 23, 2019
LIVE UPDATES
-
-ताजा रुझानों के मुताबिक बंगाल में टीएमसी 18, बीजेपी 14 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही हैं.
-आसनसोल और हावड़ा में बीजेपी आगे चल रही है. आसनसोल में बाबुल सुप्रियो 8500 वोटों से आगे हैं. टीएमसी की मुनमुन सेन उनसे पीछे चल रही हैं. पोस्टल बैलट वोट में बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं. उधर हावड़ा में बीजेपी प्रत्याशी रंतीदेव सेनगुप्ता 3000 वोटों से आगे चल रहे हैं. टीएमसी के प्रसून बनर्जी पीछे हैं. सीपीआई की सुमित्रा अधिकारी और कांग्रेस प्रत्याशी सुर्वा घोष पीछे हैं.
-294 विधानसभा क्षेत्रों में फैले 78,799 मतदान केंद्रों से ईवीएम में बंद पड़े जनादेश का ऐलान करने के लिए चुनाव आयोग की ओर से लगभग 25,000 मतगणना कर्मियों को तैनात किया गया है. मतगणना डाक मतपत्रों से शुरू हुई, जिसके बाद ईवीएम खोले जाएंगे. एक बार ईवीएम में मतदान की गिनती खत्म हो जाने के बाद, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच वीवीपैट की पर्चियों का मिलान मतगणना पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में वोटिंग मशीनों के साथ किया जाएगा.
-लोकसभा चुनाव के लिए 542 संसदीय सीटों पर हुए सात दौर के मतदान के बाद गुरुवार को सुबह आठ बजे मतगणना आरंभ हो गई. मतगणना के आधार पर चुनाव मैदान में डटे 8,000 से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मतदान वाली सभी लोकसभा सीटों के लिए बनाए गए मतगणना केंद्रों पर मतों की गिनती का काम निर्धारित समय पर, सुबह आठ बजे शुरू हो गया.
- चुनाव में बंगाल में बीजेपी ने जहां पूरी ताकत लगा दी थी, तो वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अपने गढ़ को बचाने के लिए खुलकर मोदी-शाह को चुनौती दी थी. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 19 से 23 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं राज्य में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को महज 19 से 22 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. कांग्रेस को बंगाल में सिर्फ एक सीट मिलने का अनुमान है. वहीं राज्य में करीब 34 सालों तक सत्ता चलाने वाली सीपीएम और सीपीआई को महज एक सीट मिलती दिख रही है.