दिल्ली की पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर 12 मई को होने वाली वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में जुबानी जंग जारी है. आप प्रत्याशी आतिशी के आरोपों के बाद बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर को अपनी पार्टी की नेता शाजिया इल्मी का साथ मिला है. शाजिया इल्मी ने कहा कि आप का डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट अपने काम पर है. उसी तरह की गंदी बातें मेरे बारे में उनके ट्रोल्स ने लिखी थी! गौतम गंभीर एक सभ्य व्यक्ति हैं. जाति का कार्ड खेलने के बाद महिला कार्ड मत खेलिए. आतिशी हम आपकी चाल से ये समझ सकते हैं. आपको मैं लंबे समय से जानती हूं.
इससे पहले आतिशी ने दावा किया था कि गौतम गंभीर ने निर्वाचन क्षेत्र में उनके खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियों वाला पर्चा बंटवाया है. आतिशी ने कहा कि गंभीर के राजनीति में आने पर उन्होंने उनका स्वागत किया था, लेकिन अब बीजेपी बेहद निचले स्तर पर पहुंच गई है.
Aap’s Dirty tricks Dept at work.The same kind of filth was written about me by their trolls! Gautam Gambhir is a decent person. After using the caste card pl don’t use the woman card! Atishi we can see through your tricks. Known you and your backstabbing a long time. @BJP4India https://t.co/lYH6suYWl3
— Chowkidar shazia ilmi (@shaziailmi) May 9, 2019
आतिशी के इन आरोपों के बाद दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी गंभीर पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया कि कभी नहीं सोचा था कि गंभीर इतने नीचे तक गिर सकते हैं. महिलाएं कैसे सुरक्षित होने की उम्मीद कर सकती हैं. अगर लोग इस मानसिकता के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. आतिशी हौसला बनाए रखें. मैं समझ सकता हूं कि यह सब कुछ आपके लिए कितना मुश्किल है. इससे साफ हो गया है कि हम लोग कैसी शक्तियों के खिलाफ लड़ रहे हैं.
केजरीवाल और आतिशी के बयान के बाद गंभीर ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, मैं एक महिला की शराफत और वो भी अपनी सहयोगी का इस्तेमाल करने की कृत्य की वजह से अरविंद केजरीवाल से घृणा करता हूं. क्या यह सब चुनाव जीतने के लिए है? मिस्टर सीएम आप कचरा हैं और आपके दिमाग को साफ करने के लिए आपको अपने ही झाड़ू की जरूरत है.
गंभीर के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए शाजिया इल्मी ने लिखा कि नाम बदल दिया, जाती का कार्ड भी खेला, अमानतुल्लाह के साथ मिल कर मज़हब का इस्तेमाल किया! अब अपने बारे में गंदी बातें लिखवा कर एक शरीफ़ और लोकप्रिय इंसान को बदनाम कर रही हो! कितना और गिरोगी आतिशी?मान गए उस्ताद!
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर