scorecardresearch
 

इंदौर से दावेदार माने जा रहे कैलाश विजयवर्गीय नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

कैलाश विजयवर्गीय ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. कैलाश विजयवर्गीय ने इसकी जानकारी बुधवार को ट्वीट कर दी. बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय लोकसभा चुनाव के लिए इंदौर सीट से पार्टी के सशक्त दावेदार माने जा रहे थे.

Advertisement
X
कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)
कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बीजेपी महासचिव ने ट्वीट कर कहा, 'इंदौर की जनता, कार्यकर्ता व देशभर के शुभचिंतकों की इच्छा है कि मैं एलएस (लोकसभा) चुनाव लड़ूं, पर हम सभी की प्राथमिकता समर्थ+समृद्ध भारत के लिए नरेंद्र मोदी को पुन: पीएम बनाना है. पश्चिम बंगाल की जनता मोदी के साथ खड़ी है, मेरा बंगाल में रहना कर्तव्य है, अत: मैंने चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है.'

बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय लोकसभा चुनाव के लिए इंदौर सीट से पार्टी के सशक्त दावेदार माने जा रहे थे. विजयवर्गीय ने आगे लिखा, 'आशा है कि आप भी देश हित एवं पार्टी हित के मेरे निर्णय से सहमत होंगे व पार्टी जिन्हें भी प्रत्याशी बनाएगी, उनकी जीत के लिए, जी जान से जुट जाएंगे. मेरी न सिर्फ इंदौर बल्कि पूरे देश के मतदाताओं से विनती है कि एनडीए जैसी मजबूत सरकार एवं मोदीजी जैसे मजबूत पीएम के लिए मतदान करें. यही विनय.'

Advertisement

एक अन्य ट्वीट में विजयवर्गीय ने लिखा, 'भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का सिद्धांत है, नेशन फर्स्ट-पार्टी सेकेंड-सेल्फ लास्ट. जहां सवाल देश हित और पार्टी हित का हो वहां स्वयं का कोई महत्व नहीं रह जाता. हमारे सामने पश्चिम बंगाल में पार्टी को अधिकाधिक सीटें जिताने का लक्ष्य है, यह लक्ष्य जितना बड़ा है उतनी ही बड़ी चुनौती भी है.'

बता दें कि, कांग्रेस ने इंदौर से पंकज संघवी को उम्मीदवार बनाया है, वहीं बीजेपी अब तक अपने उम्मीदवार का चयन नहीं कर पाई है. बीते 8 चुनाव से लगातार जीतती आ रहीं सुमित्रा महाजन भी पार्टी के 75 वर्ष की आयु पार कर चुके लोगों को उम्मीदवार न बनाए जाने के फैसले को ध्यान में रखकर स्वयं ही चुनाव लड़ने से इनकार कर चुकी हैं.

लगातार जीतने का रिकॉर्ड

कैलाश विजयवर्गीय की गिनती मध्य प्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेताओं में होती है. वह लगातार 6 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने 2013 के विधानसभा चुनाव में महू विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार अंतर सिंह दरबार को 12,216 वोट से हराकर लगातार छह बार विधानसभा चुनाव जीतकर अजेय रहने का रिकॉर्ड कायम किया था. वह लगातार 1990, 1993, 1998, 2003, 2008, और 2013 का विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. 2015 में कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया था. साथ ही उन्हें पश्चिम बंगाल में पार्टी का प्रभारी बनाया गया.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement