scorecardresearch
 

रविशंकर प्रसाद ने प्रियंका से पूछा, आपकी पार्टी तीन तलाक बिल का विरोध क्यों करती है?

बिहार के पटना साहिब से चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रियंका गांधी से पूछा है कि आप और कांग्रेस तीन तलाक बिल का विरोध क्यों करती है. वहीं, आपकी मां महिलाओं के लिए न्याय की बात करती है.

Advertisement
X
रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता और बिहार के पटना साहिब से चुनाव लड़ रहे रविशंकर प्रसाद ने प्रियंका गांधी से पूछा है कि आप और आपकी पार्टी कांग्रेस तीन तलाक बिल का विरोध क्यों करती है. इसके बावजूद आपकी मां महिलाओं के लिए न्याय की बात करती है. रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि प्रियंका राष्ट्रवाद पर बीजेपी को लेक्चर दे रही हैं. वो कह रही हैं कि बीजेपी एक दिन की राष्ट्रवादी है और कांग्रेस हमेशा से राष्ट्रवादी रही है.

रविशंकर प्रसाद ने सिद्धू के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि यह कांग्रेस का किस तरह का राष्ट्रवाद है. उन्होंने कहा कि बांटना कांग्रेस के डीएनए में है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े के नारे लगे थे. राहुल गांधी उन्हें संबोधित करने के लिए गए थे. सभी लोग एक ही बात कह रहे हैं. सिद्धू वही बात कह रहे हैं, मायावती भी उसी बात को दूसरे शब्दों में कह रही हैं.

यह सब लोग जानते ही हैं कि बदरुद्दीन अजमल ने कहा था कि चुनाव के बाद मोदी चाय बेचते नजर आएंगे जो पहले वो किया करते थे.

Advertisement

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कश्मीर के मसले पर ये लोग ऐसा बयान दे रहे हैं कि जैसे वो लोग जब चाहेंगे देश को विभाजित कर देंगे. प्रियंका को राजनीति को समझने की जरूरत है. राहुल इसी तरह की राजनीति करने के लिए वायनाड गए हैं.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वो प्रियंका पर कमेंट नहीं करना चाहते थे लेकिन जब वो राष्ट्रवाद पर हमें हिदायत देने लगीं तो हमें पूछना पड़ा. उनकी पार्टी ट्रिपल तलाक बिल का विरोध क्यों करती है. इसके बावजूद उनकी मां महिलाओं के लिए न्याय की बात करती हैं.

वो वोट के आधार पर लोगों को बांटना चाहते हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शाह बानो केस में आए फैसले को किसने पलटा. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अच्छा होगा कि कांग्रेस राष्ट्रवाद पर हमें शिक्षा न दे.

उन्होंने कहा कि हमारा इरादा साफ है. हम उन लोगों के खिलाफ हैं जो गैरकानूनी तरीके से भारत के अंदर आ गए हैं. ऐसे लोग जो धार्मिक आधार पर भारत में आना चाहते हैं बीजेपी उनका विरोध करती है.

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यह कांग्रेस का किस तरह का राष्ट्रवाद है जो सहादत पर सबूत मांगता है. विपक्ष की तरफ से इस तरह के जो आक्षेप लगाए जा रहे हैं उससे राष्ट्रवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा, राष्ट्र का आत्मसम्मान सब पर सवाल उठते हैं. राष्ट्र की जनता इसका जवाब देगी. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आपकी कांग्रेस आजादी की लड़ाई के दौर वाली नहीं है. यह टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ देने वाली कांग्रेस है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement