scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दिया नारा- अब होगा न्याय

लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल को पहले चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुट गई हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां नए-नए चुनावी नारे भी गढ़ रही हैं. सत्ता में वापसी की राह देख कांग्रेस अब होगा न्याय के सहारे लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल को पहले चरण के मतदान होने से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुट गई हैं. राजनीतिक पार्टियां नए-नए चुनावी नारे भी गढ़ रही हैं.सत्ता पर वापसी की राह देख रही कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए नारा तय कर लिया है. पार्टी 'अब होगा न्याय' के सहारे लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस के इस 'न्याय' में न्याय का मतलब न्यूनतम आय योजाना है. दरअसल इस 'न्याय' के सहारे ही कांग्रेस गरीबों को साध रही है. कांग्रेस ने चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि वह देश के 20 फीसदी गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपये सालाना राशि उपलब्ध कराएगी.

कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने कहा कि हमारा अभियान न्याय पर है. देश न्याय मांग रहा है. नौजवान नौकरी के लिए, किसान सही दाम के लिए, महिलाएं सुरक्षा के लिए न्याय मांग रहे हैं. काम, दाम और सम्मान के लिए न्याय.

Advertisement

दरअसल इस 'न्याय' के सहारे ही कांग्रेस मोदी सरकार पर निशाना साध रही है. कांग्रेस एक ओर जहां न्याय से गरीबों को सालाना 72000 रुपये देने का वादा कर रही है तो वहीं वह समाज के सभी वर्गों को भी न्याय देने की बात कर रही है. कांग्रेस मोदी सरकार पर आरोप लगाती रही है कि उसने युवाओं को रोजगार नहीं दिया, महिलाओं के खिलाफ अपराध पर लगाम नहीं लगा और किसानों को उनकी फसलों का सही दाम नहीं मिला. कांग्रेस इन सभी मुद्दों पर मोदी सरकार पर हमलावर है और अपनी योजना 'न्याय' के सहारे सत्ता पर वापसी का सपना देख रही है.

घोषणापत्र के पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'न्याय' का ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो देश के 20 फीसदी गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपये सालाना राशि उपलब्ध कराएंगे. इसके लिए कांग्रेस पार्टी 'न्यूनतम आय योजना' (NYAY) शुरू करेगी.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी राहुल गांधी के इस ऐलान को गरीबी पर सबसे बड़ा वार बताया था. उन्होंने कहा कि गरीबी पर सबसे बड़ा वार होने जा रहा है. कांग्रेस पार्टी न्यूनतम आय योजना 'न्याय' लेकर आई है. देश के सबसे गरीब 20 फीसदी परिवारों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए हम हर साल 72,000 रुपए देने जा रहे हैं. सबको न्याय सबको सम्मान. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 'कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ' का नारा दिया था.

Advertisement

ये रहे कांग्रेस के कुछ नारे

1965: जय जवान, जय किसान

1971: गरीबी हटाओ

1978: एक शेरनी सौ लंगूर, चिकमंगलूर,चिकमंगलूर

1984: जब तक सूरज चांद रहेगा, इंदिरा तेरा नाम रहेगा

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement