scorecardresearch
 

गठबंधन के लिए AAP से संजय सिंह नियुक्त, बोले- ट्विटर पर नहीं होतीं गठबंधन की बातें

आप-कांग्रेस गठबंधन को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बातचीत के लिए संजय सिंह को नियुक्त किया है. संजय सिंह गठबंधन के मसले पर कांग्रेस से बातचीत करेंगे. संजय ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि गठबंधन की बातें ट्विटर पर नहीं होती हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने गठबंधन को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने संजय सिंह को ये जिम्मेदारी दी है.

Advertisement
X
संजय सिंह
संजय सिंह

Advertisement

राहुल गांधी के आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर ट्वीट के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर मंगलवार सुबह बैठक की. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और गोपाल राय भी शामिल हुए. करीब 2 घंटे चली बैठक में गठबंधन को लेकर मंथन हुआ. इस दौरान पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को कांग्रेस से बातचीत के लिए नियुक्त किया है. बैठक के बाद आज तक से संजय सिंह ने खास बातचीत की. संजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने ट्वीट करके गठबंधन की मंशा जाहिर की है, लेकिन ट्विटर पर गठबंधन की बातें नहीं होती हैं.

इससे पहले अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक में शामिल मनीष सिसोदिया ट्वीट के ज़रिए सीधे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से बातचीत के लिए एक नेता नियुक्त करने की बात करते नज़र आए. सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा कि 'आप' ने कांग्रेस से बात करने के लिए संजय सिंह को अधिकृत किया है. राहुल जी भी कांग्रेस की तरफ़ से एक ऐसे व्यक्ति को अधिकृत करें जो आम आदमी पार्टी के साथ बैठकर सभी 18 (दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़) सीटों पर भाजपा को हराने की रणनीति बना सके'

इधर, बैठक में शामिल आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय अब भी कांग्रेस पर हमला करते नज़र आ रहे हैं. बैठक ख़त्म होंने के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ मिलाकर 18 सीटें हैं. कांग्रेस कह रही है कि इनमें 3 सीटें कांग्रेस को जीतने दो, 4 सीट आम आदमी पार्टी जीत ले और 11 सीटें भाजपा को जीतने दें. हम भाजपा को एक भी सीट नहीं देना चाहते. यहां आकर बात अटक गयी है. आखिर कांग्रेस भाजपा को 11 सीटों पर क्यों जिताना चाहती हैं?'

Advertisement
क्या आम आदमी पार्टी दिल्ली में गठबंधन के लिए सकारात्मक बातचीत के लिए तैयार हैं? इसके जवाब में संजय सिंह ने कहा कि बिल्कुल सकारात्मक बातचीत हो सकती है, इसमें कोई रोक नहीं है. राहुल गांधी ने अपनी तरफ से ट्वीट कर मंशा ज़ाहिर की है. राहुल गांधी को समझना चाहिए की गठबंधन की बातें ट्विटर पर नहीं होती हैं. आज अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक में कुछ बातें तय हुई हैं. अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी देश के संविधान और इस देश के गंगा-जमुना तहज़ीब के लिए खतरा बन गए हैं. ऐसे में इस जोड़ी को रोकने के लिए सब कुछ करेंगे. कांग्रेस को बताना है कि उनकी ओर से कौन बातचीत करेगा.

आगे संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुझे कांग्रेस से बातचीत करने के लिए आधिकारिक तौर पर नियुक्त किया है. अब कांग्रेस को तय करना है कि कौन उनकी तरफ से गठबंधन पर बातचीत करेगा. इसके अलावा संजय सिंह से पूछा गया कि क्या कांग्रेस को कोई प्रस्ताव आम आदमी पार्टी ने भेजा है? उन्होंने जवाब में कहा कि कल कांग्रेस की तरफ से बातचीत का प्रस्ताव था, अब उनको तय करना है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी बातचीत के लिए तैयार है

संजय सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, लेकिन बीजेपी तभी रुकेगी जब उसकी लोकसभा सीट के नंबर कम किए जाएं. आम आदमी पार्टी, जेजेपी और कांग्रेस का गठबंधन हरियाणा से लेकर दिल्ली में होता है तो साफ संदेश जाएगा कि नरेंद्र मोदी सत्ता में नही आएंगे. इसलिए हम कांग्रेस से बातचीत के लिए तैयार हैं. संजय सिंह से जब पूछा गया कि आम आदमी पार्टी के हरियाणा में सीट मांगने से गठबंधन का मामला बिगड़ तो नहीं जाएगा? इस पर संजय सिंह ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि कैसे अटक जाएगा, कैसे बिगड़ जाएगा. इतनी बात राहुल गांधी को समझ नहीं आती है कि हरियाणा में भी बीजेपी को रोका जा सकता है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement