बिहार के बेगूसराय से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह नवजोत सिंह सिद्धू के बहाने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल पाकिस्तान के एजेंडे पर भारत में काम कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए गिरिराज ने ट्वीट किया, 'सिद्धू का बयान और केरल में नामांकन का दृश्य एक बात साफ-साफ कहता है कि राहुल गांधी पाकिस्तान के एजेंडे पर भारत में काम कर रहे हैं. ये नए जिन्ना का प्रोजेक्ट हिंदुस्तान में नहीं चलेगा. जनता एक होगी और पाकिस्तानी एजेंडे को फेल करेगी.'
बता दें कि पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने कटिहार में मंगलवार को एक चुनावी सभा में मुस्लिम समुदाय को एकजुट होकर मतदान करने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि मुसलमान अगर एकजुट होकर वोट करेंगे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सलट (हार) जाएगा. इस बार के चुनाव में ऐसा छक्का मारो कि मोदी बाउंड्री के पार चला जाए.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि आप की ऐसी लोकसभा है जहां अल्पसंख्यक भी बहुसंख्यक है, इसलिए आप अगर एकजुटता दिखाएंगे तो तारिक अनवर को कोई नहीं हरा सकता है.
सिद्धू का बयान और केरल में नामांकन का दृश्य एक बात साफ साफ कहता है कि राहुल गांधी पाकिस्तान के अजेंडा पर भारत में काम कर रहे हैं.. ये नए जिन्ना का प्रोजेक्ट हिंदुस्तान में नहीं चलेगा ..जनता एक होगी और पाकिस्तानी एजेंडे को फेल करेगी। pic.twitter.com/y8X44hzbaQ
— Chowkidar Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) April 17, 2019
इस बयान को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कटिहार के बारसोई थाना में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला दर्ज कराया गया है. कांग्रेस के नेता पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बारसोई में चुनावी सभा के दौरान विवादित बयान दिया है. चुनाव आयोग ने कटिहार के चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट तलब कर ली है. चुनाव आयोग ने नवजोत सिंह सिद्धू के बयान की सीडी और बयान की ट्रांसक्रिप्ट मांगी है.
बसपा सुप्रीमो भी दे चुकी हैं ऐसा बयान
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी देवबंद की रैली में मुस्लिम समुदाय के लोगों से एकजुट होकर महागठबंधन के लिए मतदान करने की अपील की थी. उनकी ये अपील उनको महंगी पड़ गई. उनके चुनाव प्रचार पर चुनाव आयोग ने 48 घंटे की रोक लगा दी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर