लोकसभा चुनाव 2019 का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक दल रणक्षेत्र में उतर चुके हैं. ऐसे में आजतक ने कार्वी इनसाइट्स के साथ मिलकर देश का मिजाज जानने के लिए सर्वे किया. इसके तहत लोगों से जानने की कोशिश की गई कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन और बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए में स्थायी सरकार देने में कौन बेहतर रहेगा, इसमें एनडीए का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
आजतक और कार्वी इनसाइट्स के सर्वे के मुताबिक अगर कांग्रेस के नेतृत्व वाला महागठबंधन 2019 का लोकसभा चुनाव जीतकर सत्ता में आता है तो 52 फीसदी लोग मानते हैं कि वह स्थायी सरकार देने और पांच साल का कार्यकाल पूरा करने में सरकार सफल रहेगा . जबकि 35 फीसदी लोग मानते हैं कि सरकार सफल नहीं रहेगी. 13 फीसदी लोग हैं जिनकी इस पर कोई राय नहीं है.
सर्वे के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतकर आता है और 2014 की तरह प्रचंड बहुमत नहीं हासिल कर पाता है तो ऐसे में वह स्थायी सरकार और 5 साल के कार्यकाल को पूरा करने में सफल रहेगा. इस पर 60 फीसदी लोग मानते हैं कि एनडीए बेहतर और स्थायी सरकार देने में सफल रहेगा. जबकि 28 फीसदी लोग मानते हैं कि एनडीए स्थाई सरकार नहीं दे पाएगा. जबकि 12 फीसदी लोग हैं जिनकी इस मुद्दे पर कोई राय नहीं है.
बता दें कि यह इंडिया टुडे-कार्वी इनसाइट्स का सर्वे है जिसमें 12,166 लोगों से सवाल पूछे गए. इसमें 69 फीसदी ग्रामीण और 31 फीसदी शहरी लोग शामिल थे. इसका दायरा 97 लोकसभा क्षेत्रों और 194 विधानसभा सीटों तक फैला था. सर्वे में 19 राज्यों को शामिल किया गया.