scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव: महागठबंधन ने किया किनारा, अब बेगूसराय से ताल ठोकेंगे कन्हैया

महागठबंधन में जगह नहीं मिलने के बाद CPI ने भी शुक्रवार को यह स्पष्ट कर दिया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रनेता रहे कन्हैया कुमार बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, CPI ने अन्य सीटों पर उम्मीदवार तय करने के लिए रविवार को बैठक बुलाई है.

Advertisement
X
कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार

Advertisement

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है. शुक्रवार को महागठबंधन ने सीट बंटवारे को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (CPI) को नजरअंदाज कर दिया. वहीं, विपक्षी दलों के महागठबंधन ने भाकपा (माले) को तो तरजीह दी.

सीट बंटवारे के बाद महागठबंधन में जगह नहीं मिलने के बाद CPI ने भी शुक्रवार को यह स्पष्ट कर दिया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रनेता रहे कन्हैया कुमार बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, CPI ने अन्य सीटों पर उम्मीदवार तय करने के लिए रविवार को बैठक बुलाई है. CPI के प्रदेश सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा कि दिल्ली के JNU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार का बेगूसराय से चुनाव लड़ना तय है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'महागठबंधन का स्वरूप तय होने के बाद अब यह साफ है कि हमें बिहार में अपने बलबूते चुनाव लड़ना है. बेशक हम चुनाव लड़ेंगे और इस बारे में स्पष्ट रणनीति के लिए रविवार को बैठक बुलाई गई है, जिसमें मधुबनी, मोतिहारी, बांका, खगड़िया जैसी सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.' सूत्रों के मुताबिक CPI के इस निर्णय के बाद बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिलेगा. यहां से NDA की घटक BJP के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है.

महागठबंधन ने शुक्रवार को सीटों की घोषणा की है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से RJD जहां 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, वहीं कांग्रेस के खाते में 9 सीटें गई हैं. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) को 5, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) व विकासशील इंसान पार्टी को 3-3 सीटें दी गई हैं. भाकपा (माले) को राजद कोटे से 1 सीट दी गई है.

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाकपा (माले) ने जहां 23 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, वहीं माकपा छह और भाकपा ने दो सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी चुनाव में उतारे थे. बिहार की आरा, सीवान, बेगूसराय, पाटलीपुत्र, काराकाट, उजियारपुर, मधुबनी सीटों पर वाम दलों का प्रभाव माना जाता है. बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.

Advertisement
Advertisement