scorecardresearch
 

उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट: बीजेपी के उदित राज हैं वर्तमान सांसद

North West Delhi Loksabha constituency 2019 लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. उत्तर पश्चिम दिल्ली पर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला है. चुनावों में ही पता चलेगा कि इस सीट पर किसका कब्जा होगा.

Advertisement
X
उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद उदित राज(फोटो-@Dr_Uditraj)
उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद उदित राज(फोटो-@Dr_Uditraj)

Advertisement

उत्तर पश्चिम दिल्ली का अत्यधिक महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र 2008 में अस्तित्व में आया. यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.  यह संसदीय क्षेत्र दिल्ली के सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है, जिसमें प्रति वर्ग किलोमीटर 8,254 निवासियों की जनसंख्या घनत्व और 36,56,539 लोगों की आबादी का अनुमान है. इस निर्वाचन क्षेत्र की संसद के वर्तमान सीटिंग सदस्य बीजेपी के उदित राज हैं. आम आदमी पार्टी (AAP)ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए यहां से गुग्गन सिंह रंगा के नाम की घोषणा कर दी है.

भारत निर्वाचन आयोग 2009 के आंकड़ों के मुताबिक, इस संसदीय क्षेत्र (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5) में कुल मतदाता 1,798,181 हैं. जिनमें 795,511 महिलाएं और 1,002,670 पुरुष हैं. उत्तरी पश्चिम दिल्ली संसदीय क्षेत्र ने अपना पहला लोकसभा चुनाव साल 2009 में लड़ा था, जिसे कांग्रेस ने जीता था.

Advertisement

उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिनमें नरेला, बदली, रिठाला, बवाना, मुंडका, किरारी, सुल्तान पुर मुजरा, नांगलोई जाट, रोहिणी और मंगोलपुरी आते हैं.

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में दिल्ली के विशाल आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्र शामिल हैं, जैसे सरस्वती विहार, रोहिणी, नरेला, मॉडल टाउन और मंगोलपुरी. 2009 में हुई जनगणना के मुताबिक, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के कुल मतदाताओं की संख्या 8,57,543 है.

2009 का जनादेश

2009 में इस संसदीय क्षेत्र में हुए आम चुनाव में कांग्रेस की कृष्णा तीरथ को कुल 487404 वोट देकर जनता ने संसद भेजा था. कृष्णा ने बीजेपी की मीरा कांवरिया को 191456 वोटों के अंतर से मात दी थी. मीरा कुल 295948 वोटों पर सिमट गई थी.

2014 के चुनाव में बीजेपी के उदित राज ने आम आदमी पार्टी की राखी बिरला को शिकस्त दी. इस चुनाव में उदित राज को 629860 वोट मिले. वहीं, राखी बिरला को 523058 वोट मिले. इस तरह राखी 106802 वोटों से ये चुनाव हार गईं. वहीं 2009 में क्षेत्र से सांसद कृष्णा तीरथ 157468 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर रहीं.

वर्तमान सांसद का रिपोर्ट कार्ड

उत्तर पश्चिम दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के वर्तमान सांसद बीजेपी से उदित राज हैं. उनका जन्म 1 जनवरी 1958 को हुआ था और उन्होंने एमए, एलएलबी समेत डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की है. उनकी पत्नी का नाम सीमा राज है और उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है.

Advertisement

उदित राज 1988 में भारतीय राजस्व सेवा(IRS) के लिए चुने गए और आयकर विभाग में अफसर बने. 2003 में उन्होंने आयकर आयुक्त के पर से इस्तीफा दे दिया और समाज के दलित वर्गों के कल्याण के लिए जीवन समर्पित कर दिया.

विकास कार्यों पर सांसद निधि से खर्च

जनवरी, 2019 तक mplads.gov.in पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी सांसद उदित राज ने अभी तक अपने सांसद निधि से क्षेत्र के विकास के लिए 24.40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उन्हें सांसद निधि से अभी तक 26.61 करोड़ (ब्याज के साथ) मिले हैं. इनमें से 2.21 करोड़ रुपये अभी खर्च नहीं किए गए हैं. उन्होंने जारी किए जा चुके रुपयों में से 106.43 फीसदी खर्च किया है.

Advertisement
Advertisement