उत्तर सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आजम खान की पहचान धर्म परिवर्तन को बढ़ावा देने वाले शख्स की है. आजम खान कम से कम बजरंगबली को बख्श दें.
सिद्धार्थ नाथ सिंह का ये बयान तब आया है जब रामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए आजम खान ने 'बजरंग अली' का नया नारा दिया था. आजम खान ने एक जनसभा में पहुंचे लोगों से 'बजरंग अली' का नारा भी लगवाया. उन्होंने कहा कि आपस के रिश्ते को अच्छा करो, अली और बजरंग में झगड़ा मत कराओ, मैं तो एक नाम देता हूं बजरंग अली.
मायावती के बयान पर योगी आदित्यनाथ ने दिया था जवाब
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का अली में विश्वास है, तो हमारा बजरंगबली में विश्वास है. दरअसल योगी आदित्यनाथ ने ये बयान तब दिया था जब बसपा सुप्रीमो मायावती ने देवबंद में एक चुनावी जनसभा में मुस्लिमों से खासतौर से सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन को वोट देने की अपील की थी.
इस पूरे विवाद पर अब बीजेपी के और नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन भी कूद पड़े हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह आजम खान ने बजरंग बली के साथ अली जोड़ा है और हजरत अली के नाम के आगे बजरंग अली कर रहे हैं, वह दोनों धर्मों का अपमान है. उन्होंने कहा कि जमीयत उलेमा ए हिन्द हो या दारुल उलूम देवबंद जो हर विषय पर बोलते हैं वो इस विषय पर चुप क्यों हैं.
सीएम योगी बोले- दोबारा नहीं बोलूंगाजिस तरह आजम खान ने बजरंग बली के साथ अली जोड़ा है और हजरत अली के नाम के आगे बजरंग अली कर रहे हैं, वह दोनों धर्मों का अपमान है।
जमीयत उलेमा ए हिन्द हो या दारुल उलूम देवबंद जो हर विषय पर बोलते हैं वो इस विषय पर चुप क्यों हैं ?: सैयद शाहनवाज हुसैन @ShahnawazBJP pic.twitter.com/nC0zD0maP5
— BJP (@BJP4India) April 13, 2019
अली-बजरंगबली विवाद पर योगी आदित्यनाथ ने चुनाव आयोग को अपना जवाब सौंपते हुए कहा कि वह भविष्य में ऐसा बयान नहीं देंगे. यूपी सीएम ने चुनाव आयोग को भेजे जवाब में कहा कि वह भविष्य में ऐसा बयान देने से परहेज करेंगे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर