दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से एक पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा वर्तमान सांसद हैं. आम आदमी पार्टी (AAP)ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए यहां से बलबीर सिंह जाखड़ के नाम की घोषणा कर दी है. इस निर्वाचन क्षेत्र ने 2009 में अपना पहला चुनाव लड़ा. जिसमें कांग्रेस का कब्जा रहा. यह क्षेत्र शुरू से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है.
संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों के आदेश के परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आई पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सात संसदीय सीटों में से एक है. 2008 से पहले इसे आंशिक रूप से बाहरी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में और आंशिक रूप से दक्षिण दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में शामिल किया गया था. इस तरह यह एक काफी नया निर्वाचन क्षेत्र है.
भारतीय निर्वाचन आयोग 2009 की रिपोर्टों के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6) में कुल 1,687,727 मतदाता हैं, जिनमें से 767,521 महिलाएं और 920,206 पुरुष हैं.
यह दिल्ली के सबसे समृद्ध और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है, जिसमें 25,43,243 लोगों रहते हैं. जिसमें जनसंख्या घनत्व प्रति वर्ग किलोमीटर 19,563 का अनुमान है.
इस संसदीय क्षेत्र में 10 विधानसभा क्षेत्र हैं. जिसमें मादीपुर, जनकपुरी, द्वारका, राजौरी गार्डन, विकासपुरी, हरिनगर, उत्तम नगर, नज़फगढ़, मटिआला और तिलक नगर शामिल हैं. इस क्षेत्र में दिल्ली के जनकपुरी, तिलक नगर, पंजाबी बाग और पटेल नगर जैसे विशाल आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्र आते हैंं.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने आम आदमी पार्टी जनरैल सिंह को शिकस्त दी. इस चुनाव में प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को 651395 वोट मिले. जनरैल सिंह को 382809 वोट मिले. इस तरह जनरैल सिंह 268586 वोटों से ये चुनाव हार गए. वहीं कांग्रेस के महाबल मिश्रा 193266 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर रहे.
2009 का जनादेश
2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रोफेसर जगदीश मुखी और कांग्रेस के महाबल मिश्रा के बीच मुकाबला था. जिसमे प्रोफेसर जगदीश मुखी को 302971 और महाबल मिश्रा को 479899 वोट मिले थे. इस तरह महाबल मिश्रा जगदीश मुखी को 176928 वोटों से शिकस्त देने में कामयाब रहे थे.
वर्तमान सांसद का रिपोर्ट कार्ड
उत्तर पश्चिम दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के वर्तमान सांसद बीजेपी से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा हैं. उनका जन्म 7 नवंबर 1977 को हुआ था और उन्होंने इंटरनेशनल बिज़नेस में एमबीए की डिग्री हासिल की है. उनकी पत्नी का नाम स्वाति सिंह है और उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं.
विकास कार्यों पर सांसद निधि से खर्च
जनवरी, 2019 तक mplads.gov.in पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने अभी तक अपने सांसद निधि से क्षेत्र के विकास के लिए 26.65करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उन्हें सांसद निधि से अभी तक 30.67 करोड़ (ब्याज के साथ) मिले हैं. इनमें से 2.65 करोड़ रुपये अभी खर्च नहीं किए गए हैं. उन्होंने जारी किए जा चुके रुपयों में से 90.24 फीसदी खर्च किया है.