उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ सीट से बीजेपी ने भोजपुरी सिने स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को टिकट दिया है. उनके खिलाफ मैदान में गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मैदान में हैं. इसले अलावा रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह, मैनपुरी से प्रेम सिंह शाक्य, फिरोजाबाद से चंद्र सिंह, मछलीशहर से वीपी सरोज को टिकट दिया गया है. महाराष्ट्र की मुंबई नार्थ ईस्ट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद किरीट सोमैया का टिकट काटकर मनोज कोटक को टिकट दिया है.
टिकट मिलने के बाद निरहुआ ने कहा कि मैं पीएम मोदी को हारने नहीं दूंगा. सबसे पहले मैंने आजमगढ़ फिल्म बनाई. आजमगढ़ में मेरे सबसे ज्यादा सहयोगी हैं. बता दें, 2014 में इस सीट से सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैदान में उतरे थे. उन्हें उनके ही शागिर्द रहे रमाकांत यादव ने कड़ी टक्कर दी थी. मुलायम को 3.40 लाख और रमाकांत को 2.77 लाख वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर बीएसपी के गुड्डू जमाली 2.66 लाख वोट पाकर रहे थे. इस बार रमाकांत यादव के साथ मुलायम सिंह यादव भी मैदान में नहीं हैं. इस बार आजमगढ़ से खुद अखिलेश यादव ने उतरने का फैसला लिया है.
आजमगढ़ सीट से अखिलेश यादव के मैदान में आ जाने के बाद से बीजेपी किसी दमदार चेहरे को मैदान में उतराने की कोशिश में लगी थी. बीते दिनों बीजेपी में शामिल हुए दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को अखिलेश के खिलाफ मैदान में उतारा गया है. अगर समीकरणों की बात करें तो निरहुआ के लिए जीत की राह आसान नहीं होगी.
समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और रालोद के गठबंधन के बाद अखिलेश यादव के मैदान में उतरने के बाद आजमगढ़ में 'लाठी-हाथी और 786 एक साथ चलेंगे' के नारे सुनाई दे रहे हैं. बता दें, आजमगढ़ में यादव, मुस्लिम और दलित समुदाय की आबादी ज्यादा है. यह सभी सपा और बसपा के पारंपरिक वोटर माने जाते हैं.
अब देखना होगा कि बीजेपी ने दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के जरिए यादव वोटरों के बिखराव और पिछड़े तबके के वोटों के जुड़ाव के जरिए अखिलेश यादव को मात देने का जो प्लान बनाया है, वह कामयाब होता है या नहीं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर