दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस बार एक और रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, बीजेपी देश अब तक हुए लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक इस बार उम्मीदवार खड़े कर रही है. बीजेपी ने अब तक 437 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. 2014 में पार्टी ने 428 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था.
बता दें, देश में 543 सीटों पर चुनाव होता है. इस बार बीजेपी ने 437 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है. कुछ और सीटों पर पार्टी प्रत्याशी उतार सकती है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब बीजेपी सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने 1999 में 339, 2004 में 364, 2009 में 433 और 2014 में 428 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सभी सीटों पर उतारे प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई वाली तेलगु देशम पार्टी ने बीजेपी से अपना गठबंधन तोड़ लिया था. इसके बाद बीजेपी ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अकेले उतरने का फैसला लिया. इस बार बीजेपी ने आंध्र प्रदेश की सभी 25 और तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे.
बिहार और तमिलनाडु में कम सीटों पर उतारे प्रत्याशी
बिहार में बीजेपी ने नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और राम विलास पासवान की लोजपा से गठबंधन किया है. जदयू से गठबंधन हो जाने के बाद इस बार बीजेपी केवल 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि 2014 में बीजेपी 30 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. वहीं, तमिलनाडु में बीजेपी ने एआईडीएमके के साथ गठबंधन किया है और यहां बीजेपी सिर्फ 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि 2014 में बीजेपी 7 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.
बीजेपी के साथ इन दलों का है गठबंधन
2019 में बीजेपी का गठबंधन उत्तर प्रदेश में अपना दल, पंजाब में शिरोमणि अकाली दल, बिहार में जदयू और लोजपा, महाराष्ट्र में शिवसेना, तमिलनाडु में एआईडीएमके समेत कई दलों के साथ है. यह सभी एनडीए का हिस्सा हैं.
दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा
6 अप्रैल 1980 को अस्तित्व में आई बीजेपी 1984 में पहली बार लोकसभा चुनाव में उतरी और उसे सिर्फ 2 ही सीटें मिलीं. लेकिन हाल में बीजेपी ने दावा किया कि उसके 8.80 करोड़ सदस्य हैं. इस आंकड़े के साथ बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 8.60 करोड़ सदस्यों वाली चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के नाम था.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर