scorecardresearch
 

राहुल गांधी के ट्वीट पर अमित शाह का पलटवार, बोले- गेट वेल सून युवराज

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नफरत वाले ट्वीट पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पलटवार करते हुए लिखा कि जल्दी ठीक हो जाओ युवराज.

Advertisement
X
अमित शाह ने ट्वीट के जरिए जवाब दिया
अमित शाह ने ट्वीट के जरिए जवाब दिया

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नफरत वाले ट्वीट पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पलटवार किया है. अमित शाह ने ट्वीट करके लिखा, 'अहंकार और भ्रम का बढ़िया उदाहरण है. अब वह (राहुल गांधी) पूरे मानव जाति को घृणा से भरा हुआ देख रहे हैं, केवल खुद को छोड़कर. जल्दी ठीक हो जाओ युवराज!.' इससे पहले एक रैली में अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा जोर-जोर से भाषण देते हैं, पहले अपने 10 सालों का हिसाब जनता को दीजिए.

अमित शाह ने कहा कि मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि आतंकवादियों से बातचीत आपकी नीति होगी लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सिद्धांत है कि अगर कोई हम पर गोली चलाएगा तो हम तोप से जवाब देंगे, ईंट का जवाब पत्थर से देंगे.

बता दें, राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. राहुल ने लिखा, 'घृणा कायरता है. अगर पूरी दुनिया नफरत से भरी है तो मुझे कोई परवाह नहीं है. मैं कायर नहीं हूं. मैं नफरत और गुस्से के पीछे नहीं छिपूंगा. मैं सभी जीवित प्राणियों से प्यार करता हूं, इसमें वह भी शामिल हैं, जिन्हें घृणा ने अस्थायी रूप से अंधा कर दिया है.'

इससे पहले एक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने 15 लाख रुपये का वादा किया, वो झूठ निकला. वहीं से मुझे विचार आया और विचार-विमर्श के बाद हमने तय किया कि हम देश के 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों को 72,000 रुपये सालाना दे सकते हैं. हम ये करके दिखाएंगे. यही "न्याय" की अवधारणा है. जब पुलवामा का हमला हुआ तो, पूरा देश उससे चिंतित और दुःखी नजर आ रहा था। इधर, मोदी ने चुपके से अडानी को 6 एयरपोर्ट दे दिए.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement