उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के साथ ही सपा और बसपा पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि सपा और बसपा पर मोदीजी दबाव डाल सकते हैं, लेकिन मुझ पर कोई दबाव नहीं डाल पाएंगे. राहुल यहां पार्टी के सीनियर लीडर पीएल पुनिया के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे थे.
राहुल गांधी ने कहा, 'मायावतीजी और अखिलेश यादवजी का कंट्रोलर नरेंद्र मोदीजी के हाथ में है, ये याद रखिए कि नरेंद्र मोदीजी मुझ पर दबाव नहीं डाल सकते हैं, मोदीजी सपा-बसपा पर दबाव डाल सकते हैं.'
Congress President Rahul Gandhi, in Barabanki: Mayawati Ji aur Akhilesh Yadav Ji ka controller Narendra Modi Ji ke haath mein hai. Yeh yaad rakhiye ki Narendra Modi ji mujh par dabaav nahi daal sakte. Modi Ji, BSP- SP par dabaav daal sakte hain. pic.twitter.com/RtArDKDuvu
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2019
पीएम मोदी को घेरते हुए राहुल ने कहा, 'चोरी करने के बाद चौकीदार कह रहा है कि "हम सब चौकीदार". मोदी जी पूरा हिंदुस्तान चोर नहीं है, सिर्फ एक चौकीदार ने चोरी की है. आप पूरे चौकीदारों को बदनाम मत कीजिए, वो ईमानदार हैं.'
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses public meeting in Barabanki, Uttar Pradesh. #AbHogaNyay https://t.co/PY9q8gra6i
— Congress (@INCIndia) May 1, 2019
बाराबंकी में राहुल ने कहा, 'मोदी ने रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ धोखा किया है. हम 22 लाख युवाओं को एक साल के भीतर सरकारी नौकरियां दे देंगे. पंचायत स्तर पर हम 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. न्याय योजना के दो लक्ष्य हैं- एक, गरीबों को सीधे मदद करना. दूसरा, अर्थव्यवस्था को गति देना. "न्याय" योजना गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक है.'
राहुल गांधी ने कहा, '2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी मोदी को हरा रही है. मोदी जी ने कांग्रेस मुक्त भारत की बात कही थी, क्योंकि उनको डर है कि उन्हें कांग्रेस ही हरा सकती है.'
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर