scorecardresearch
 

फिर विवादों में गिरिराज सिंह, जमानत पर बाहर मंजू वर्मा के साथ दिखे मंच पर

बीजेपी के फायरब्रांड नेता और बिहार के बेगूसराय सीट से प्रत्याशी गिरिराज सिंह के मंच पर बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा नजर आईं. मंजू वर्मा पर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस से जुड़े आर्म्स एक्ट केस में मामला दर्ज है और वह जेल में बंद थी. फिलहाल मंजू वर्मा जमानत पर हैं.

Advertisement
X
गिरिराज सिंह के मंच पर बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा नजर आईं.
गिरिराज सिंह के मंच पर बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा नजर आईं.

Advertisement

बीजेपी के फायरब्रांड नेता और बिहार के बेगूसराय सीट से प्रत्याशी गिरिराज सिंह एक बार फिर विवादों में हैं. दरअसल, शनिवार को उनके मंच पर बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा नजर आईं. मंजू वर्मा पर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस से जुड़े आर्म्स एक्ट केस में मामला दर्ज है और वह जेल में बंद थीं. फिलहाल मंजू वर्मा जमानत पर हैं.

बता दें, नवादा सीट से सांसद रहे गिरिराज सिंह को बीजेपी ने इस बार बेगूसराय सीट से प्रत्याशी बनाया है. शनिवार को बेगूसराय में पूजा-पाठ के बाद गिरिराज सिंह ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और अपने खिलाफ चुनाव लड़ रहे जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार पर निशाना साधा.

गिरिराज सिंह के मंच पर पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा नजर आईं. मंजू वर्मा आर्म्स एक्ट मामले में जेल में बंद थी और हाल ही में उन्हें जमानत मिली है. मंजू वर्मा ने आर्म्स एक्ट के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद लगभग 2 महीने तक फरार रहने के बाद नवंबर में पुलिस के सामने बेगूसराय के मंझौल कोर्ट में किया था. जेल में रहने के बाद वह इन दिनों जमानत पर बाहर हैं. मंजू वर्मा की मौजूदगी पर अब सवाल उठने लगे हैं.

Advertisement

बता दें, बेगूसराय सीट से बीजेपी ने गिरिराज सिंह, लालू यादव की पार्टी राजद की ओर से तनवीर हसन और सीपीआई ने जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को प्रत्याशी बनाया है. कन्हैया के मैदान में आने से लड़ाई रोचक हो गई है, क्योंकि कन्हैया और गिरिराज दोनों भूमिहार हैं और बेगूसराय में भूमिहार मतदाताओं की अच्छी खासी तादात है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement