महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की तुलना टाइटैनिक जहाज और गजनी से की. नांदेड़ में रैली को दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की हालत टाइटैनिक जहाज की तरह है - ये हर एक नये दिन के साथ डूबती ही जा रही है. कांग्रस के साथ जो-जो इस जहाज में बैठा था, वो एनसीपी की तरह या तो खुद भी डूब रहा है या उठ-उठ कर भाग रहा है. जब भी कांग्रेस संकट में आती है तो ये पार्टी झूठे वादों का पिटारा खोल देती है, लेकिन बाद में 'गजनी' बन जाती है.
पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस इतनी कमजोर हो गई है कि यहां जितने इनके विधायक हैं, उससे ज्यादा तो गुट बन गए हैं और ये गुट आपस में लड़ रहे हैं. जब इस तरह की महामिलावट हो, तो क्या ये दल महाराष्ट्र का भला कर पाएंगे? यहां महाराष्ट्र में इन लोगों ने किस तरह एक 'आदर्श सोसाइटी' बनाने की कोशिश की थी. वो आप अच्छी तरह जानते हैं. वो अपने विकास की सोचेंगे या फिर महाराष्ट्र के विकास की.
राहुल गांधी के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने पर पीएम मोदी ने कहा कि ये जो नई सीट नामदार ने खोजी है, वहां की क्या स्थिति है वो सोशल मीडिया पर पता चलता है. कांग्रेस का झंडा कहां है ये खोजना पड़ रहा है. ये हाल है कांग्रेस का. भ्रष्टाचार ही कांग्रेस में विरासत है. आज नामदार परिवार ज़मानत पर बाहर है और कई पूर्व मंत्री कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं. ऐसे ही कारनामों के चलते कांग्रेस पिछली बार 44 सीटों पर पहुंची और इस बार संकट और गंभीर है.
एक परिवार, एक बेटा, एक दरबारी
तमाम राजदार और एक मामा। #IndiaWantsModiAgain pic.twitter.com/iANTcp6xgN
— BJP (@BJP4India) April 6, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में आपके वोट के कारण आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब मिला, 2019 में आपका वोट आतंकवाद को खत्म करने में एक बड़ी भूमिका निभाएगा. 2014 में आपके वोट से डिजिटल इंडिया से आपके जीवन को आसान बनाया, 2019 में आपके वोट से डिजिटल इंडिया हमारे मेक इन इंडिया और रोज़गार निर्माण का मज़बूत आधार बनेगा. 2014 में आपके वोट के कारण हम दशकों पुराने गड्ढों को भर पाए, 2019 में आपके वोट से विकास का हाईवे बनेगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में आपके वोट के कारण पुराने भारत के काम करने के तरीकों में बदलाव आया, 2019 में आपके वोट से हम एक नया भारत बनाएंगे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर