इतिहास में पहली बार बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत दर्ज की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में पार्टी ने अकेले दम पर 303 सीटें जीती है. बीजेपी अकेले दम पर बहुमत के आंकड़ों से 30 सीटें अधिक जीतने में कामयाब हुई. इस बार बीजेपी 370 से अधिक सीटों पर लड़ी भी थी. ऐसे में सवाल उठता है कि बीजेपी किन सीटों पर हार गई.
प्रचंड मोदी सुनामी के बीच भी यूपी की 16, आंध्र प्रदेश की 25, पश्चिम बंगाल की 24, तेलंगाना की 13, केरल की 15, तमिलनाडु की 5, महाराष्ट्र की 2, मेघालय की 2, ओडिशा की 13, छत्तीसगढ़ की 2, जम्मू और कश्मीर की 3 समेत कई सीटों पर बीजेपी हार गई. देखिए पूरी लिस्ट-
- उत्तर प्रदेश की रायबरेली, मैनपुरी, संभल, रामपुर, आजमगढ़, मुरादाबाद, जौनपुर, लालगंज, गाजीपुर, घोसी, अंबेडकरनगर, अमरोहा, बिजनौर, नगीना, सहारनपुर, श्रावस्ती सीट
- पश्चिम बंगाल की आरामबाग, बहरामपुर, बैरकपुर, बारासात, बसीरहाट, बर्धमान पुरब, बीरभूम, बोलपुर, डॉयमंड हॉर्बर, दम दम, घटल, जादवपुर, हावड़ा, जंगीपुर, जयनगर, कांति, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, कृष्णानगर, मालदा दक्षिण, मथुरापुर, मुर्शिदपुर, श्रीरामपुर, तमलुक, उलूबेरिया सीट
- ओडिशा की अस्का, बेरहामपुर, भद्रक, कट्टक, ढेंकनाल, जगतसिंघपुर, जाजपुर, कंधमाल, केंद्रपारा, क्योंझर, कोरापुट, नबरंगपुर, पुरी सीट
- महाराष्ट्र की बारामती और चंद्रापुर
- अंडमान निकोबार सीट
- मेघालय की शिलॉन्ग और तुरा सीट
- मिजोरम सीट
- सिक्किम सीट
- लक्षद्वीप सीट
- पंजाब की अमृतसर सीट
- असम की नौगांव सीट
- मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट
- छत्तीसगढ़ की बस्तर और कोरबा सीट
- दादन और नागर हवेली सीट
- गोवा की साउथ गोवा सीट
- जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग, बारामूला और श्रीनगर सीट
- झारखंड की राजमहल और सिंहभूम सीट
दक्षिण भारत में रूक गई मोदी सुनामी
- कर्नाटक की बेंगलूरू ग्रामीण, हासन और मांड्या सीट- तमिलनाडु की कोयम्बटूर, कन्याकुमारी, रामनाथपुरम, शिवगंगा, थूथुकुडी सीट
- केरल की अलाप्पुझा, अटिंगल, चालकुडी, एर्नाकुलम, कन्नूर, कोल्लम, कासरगोड, कोझीकोड, मलप्पुरम, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, पोन्नानी, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर, वडकारा सीट
- आंध्रप्रदेश की अमलापुरम, अनकापल्ली, अनंतपुर, अरूकू, बापटला, चित्तूर, एलुरु, गुंटूर, हिंदूपुर, कडपा, काकीनाडा, कुरनूल, मछलीपट्टनम, नंदयाल, नरसरावपेट, नरसापुरम, नेल्लोर, ओंगोल, राजामुंदरी, राजमपेट, श्रीकाकुलम, तिरुपति, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, विजयनगरम सीट
- तेलंगाना की बोनिगिरी, चेवेल्ला, हैदराबाद, खम्मम, महबूबबाद, महबूबनगर, मलकजगिरी, मेडक, नगरकुरनूल, नलगोंडा, मारगेल, वारंगल, जाहिराबाद सीट