scorecardresearch
 

सोनिया गांधी के रोड शो में लहराए गए दो रंग के ‘झंडे’, ये थी वजह

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी. इस रोड शो में पार्टी के झंडे के अलावा दो और अलग रंग के झंडे लहराए गए. एक नीले रंग का और दूसरा काले रंग का. नीले रंग का झंडा न्याय स्कीम के लिए और काले रंग का झंडा राफेल के खिलाफ लहराया गया. 

Advertisement
X
सोनिया गांधी के रोड शो में उमड़ी भीड़
सोनिया गांधी के रोड शो में उमड़ी भीड़

Advertisement

लोकसभा चुनाव-2019 में एक ओर मतदान की प्रक्रिया चल रही है तो दूसरी ओर बाकी सीटों पर चुनावी प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी अपने पारंपरिक लोकसभा सीट रायबरेली में नामांकन दाखिल करने पहुंचीं. सोनिया के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी. रायबरेली में उमड़े इस जनसैलाब में सोनिया गांधी के समर्थक पार्टी के झंडे के अलावा दो अलग-अलग रंग के झंडों के साथ नजर आए. रोड शो में एक नीले रंग का झंडा लहराया गया तो दूसरा काले रंग का. नीले रंग के झंडे के जरिए कांग्रेसी कार्यकर्ता ‘NYAY’स्कीम को बता रहे थे. वहीं काले रंग के झंडे से राफेल के खिलाफ आवाज बुलंद की.

कांग्रेस का  ‘NYAY’ पर जोर 

कांग्रेस ने अपनी खोई हुई सियासी जमीन वापस पाने और बीजेपी को मात देकर सत्ता में वापसी के लिए न्यूनतम आय योजना (NYAY) को मनरेगा के तर्ज पर लागू करने का ऐलान किया है. इस योजना के तहत देश के करीब 5 करोड़ गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये दिए जाने का वादा किया है. इस न्याय योजना के जमीनी रिस्पांस से कांग्रेस गदगद है और वे इसे सबसे बड़े चुनावी हथियार के तौर पर अपना रही है. यही वजह है कि कांग्रेस 'अब होगा न्याय' के नारे के साथ लोकसभा चुनाव के सियासी संग्राम में उतरी है.

Advertisement

राफेल पर शुरू से ही मोदी सरकार पर हमलावर हैं राहुल

बता दें कि राफेल डील पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सार्वजनिक मंचों से पीएम मोदी पर राफेल डील को लेकर निशाना साधते रहे हैं. बुधवार को राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट राफेल मामले पर दोबारा सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. राफेल मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की दलीलों को खारिज कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने रक्षा से लीक हुए दस्तावेजों की वैधता को मंजूरी दे दी है. कोर्ट के फैसले के मुताबिक याचिकाकर्ता के दिए दस्तावेज अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के हिस्सा होंगे.

बुधवार को राहुल ने नामांकन भरा था

10 अप्रैल को अमेठी सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल किया था. नामांकन भरने से पहले उन्होंने रोड शो निकाला. इस दौरान उनके साथ उनका पूरा परिवार था. रोड शो के दौरान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटे रेहान, बेटी मिराया मौजूद थे. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी रोड शो में तो मौजूद नहीं थीं, लेकिन वह बाद में नामांकन के वक्त राहुल गांधी के साथ दिखीं. नामांकन भरने के बाद राहुल गांधी जमकर पीएम मोदी पर बरसे थे. उन्होंने राफेल डील में घोटाले को लेकर पीएम मोदी को घेरा था.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement