scorecardresearch
 

अखिलेश-मायावती की रैली में घुसे सांड का तांडव, कई सुरक्षाकर्मी घायल

कन्नौज में महागठबंधन की रैली के हेलीपैड पर उस वक्त भगदड़ का माहौल हो गया, जब हेलीपैड पर कड़ी सुरक्षा के बीच सांड घुस गया और देखते ही देखते उसने सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों को घायल कर दिया.

Advertisement
X
हेलीपैड पर कड़ी सुरक्षा के बीच सांड घुस गया
हेलीपैड पर कड़ी सुरक्षा के बीच सांड घुस गया

Advertisement

कन्नौज में महागठबंधन की रैली के हेलीपैड पर उस वक्त भगदड़ का माहौल हो गया, जब हेलीपैड पर कड़ी सुरक्षा के बीच सांड घुस गया और देखते ही देखते उसने सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों को घायल कर दिया. अखिलेश ने कहा कि सांड को काबू करने के दौरान जो जवान जख्मी हुए हैं, उन्हें वह 23 मई को चुनाव के नतीजे आने के बाद इसी ग्राउंड पर सम्मानित करेंगे.

आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि आखिर किस तरह इस सांड ने लगातार उछल-कूद कर डर का माहौल पैदा कर दिया. इसने कई लोगों को सीधे टक्कर मार कर जख्मी किया. इस दौरान मंच पर अखिलेश यादव भी मौजूद थे. सांड पर काबू पाने के बाद अखिलेश ने मंच से भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में बीजेपी पर निशाना भी साधा.

Advertisement

इस घटना का जिक्र करते हुए ट्विटर पर अखिलेश ने लिखा, '21 महीनों में हमने एक्सप्रेसवे बनाया था, लेकिन पिछले 2 सालों में जनता 5 करोड़ आवारा पशुओं से परेशान हो गई है. अगर सरकार राजनीतिक कार्यक्रमों में सांड को घुसने से नहीं रोक पा रही है, तो गरीब किसानों का क्या हाल हो रहा होगा यह बस वही जानते होंगे.'

इसकी शिकायत अखिलेश ने डीजीपी ओम प्रकाश सिंह से भी की. अखिलेश की माने तो डीजीपी भी नहीं समझ सके कि क्या हो गया. जब सांड की बात बताई तो उनके पास कोई माकूल जवाब ही नहीं था.

इससे पहले उन्नाव में एक रैली को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला किया. उन्होंने मोदी को प्रधानमंत्री की जगह प्रचार मंत्री कहते हुए सम्बोधित किया. मोदी को हटाने की अपील की. वहीं अखिलेश ने मंच से योगी पर भी हमला किया. अखिलेश ने योगी को ढोंगी बताया.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement

Advertisement
Advertisement