कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी प्रचार करेंगी. छत्तीसगढ़ में प्रचार के लिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग को स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट सौंपी है उसमें सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राहुल गांधी के साथ ही पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी का नाम भी शामिल है. सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रचार के लिए प्रियंका गांधी की मांग पर राहुल गांधी और खुद प्रियंका ने इसकी रजामंदी दी.
पार्टी की राज्य इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रियंका के चुनाव प्रचार कार्यक्रमों को जल्द तय कर लिया जाएगा. प्रियंका को हाल ही में महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया था. फिलहाल वह उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रचार में जुटी हुई हैं. छत्तीसगढ़ के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, गुलाम नबी आजाद, पीएल पूनिया और कई अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ में 11, 18, 23 अप्रैल को तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. राज्य में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं. प्रियंका पूर्वी यूपी की प्रभारी बनने के बाद से लगातार सक्रिय हैं और लगातार चुनावी दौरे कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने तीन दिन तक प्रयागराज से वाराणसी की वोट यात्रा की थी, जिसमें वह कार्यकर्ताओं और आम लोगों के मिली थीं. इसके बाद इस माह के आखिर में प्रियंका गांधी अयोध्या की रेल यात्रा पर निकल रही हैं. अयोध्या यूपी की राजनीति का केंद्र माना जाता है और यहीं राम मंदिर के निर्माण के लेकर देशभर में लंबे वक्त से सियासी भूचाल मचा हुआ है.
महाराष्ट्र में करेंगी प्रचार
प्रियंका गांधी महाराष्ट्र में पहले और दूसरे चरण के चुनावों के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल होंगी. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी के यात्रा कार्यक्रम और तारीखों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. माना जा रहा है कि वह मुंबई में एक जनसभा को संबोधित कर सकती हैं. पहले चरण में 11 अप्रैल को सात निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होने हैं और दूसरे चरण में 18 अप्रैल को महाराष्ट्र की 10 सीटों पर चुनाव होना है.
कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों को महाराष्ट्र में प्रचार के लिए नामित किया है. अन्य दिग्गजों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मोहम्मद अजहरुद्दीन शामिल हैं. इसके अलावा प्रचार करने वाले महाराष्ट्र कांग्रेस के अन्य नेताओं में सुशील कुमार शिंदे, अशोक चव्हाण, शिवराज पाटिल, मुकुल वासनिक, मिलिंद देवड़ा और संजय निरूपम शामिल हैं.