पूर्णिया पूर्वोत्तर बिहार का सबसे बड़ा शहर है. यहां से नेपाल तथा पूर्वोत्तर भारत जाने का रास्ता गुजरता है. एनएच-31 जो कि ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का हिस्सा है उत्तर भारत को असम, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल, त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम तथा भुटान से जोड़ता है. वर्तमान में पूर्णिया प्रमंडलीय मुख्यालय है जिसके अंतर्गत पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिले आते हैं. पूर्णिया सौरा नदी के पूर्वी किनारे पर स्थित है.
पूर्णिया लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद हैं संतोष कुमार कुशवाहा. वे जेडीयू के टिकट पर 2014 में चुनाव जीतकर लोकसभा गए थे. इस चुनाव में बीजेपी और जेडीयू अलग-अलग लड़े थे.
पूर्णिया सीट पर जीतनराम मांझी की नजर
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी इस बार आरजेडी-कांग्रेस के साथ महागठबंधन का हिस्सा हैं. पूर्णिया लोकसभा सीट पर उनकी नजर है. हाल ही में उन्होंने पूर्णिया लोकसभा सीट पर दावेदारी ठोकी. पूर्व सीएम मांझी ने इशारों ही इशारों में पूर्णिया से चुनाव लड़ने के संकेत देते हुए कहा कि 6 लाख से ज्यादा एससी वोट हैं इसका बहुत बड़ा फायदा हमें मिलेगा.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
पूर्णिया लोकसभा सीट से 1957 में कांग्रेस के टिकट पर फनी गोपाल सेन गुप्ता जीते थे. 1962 और 1967 के चुनाव में भी वे जीते. इसके बाद 1971 में कांग्रेस के टिकट पर मोहम्मद ताहिर जीते. 1977 में बीएलडी के लखनलाल कपूर यहां से जीते. 1980 और 1984 के चुनाव में लगातार दो बार कांग्रेस के टिकट पर माधुरी सिंह चुनाव जीतने में कामयाब रहीं. 1989 के चुनाव में जनता दल के टिकट पर यहां से तस्लीमुद्दीन ने बाजी मारी.
इसके बाद बाहुबली पप्पू यादव ने इस सीट को अपना सियासी गढ़ बना लिया. 1996 के चुनाव में यहां से राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सपा के टिकट पर चुनाव जीता. लेकिन 1998 में बीजेपी के जयकृष्ण मंडल चुनाव जीतने में सफल रहे. 1999 में पप्पू यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में फिर चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई और जीतकर दोबारा संसद पहुंचे. 2004 और 2009 के चुनाव में बीजेपी के उदय सिंह को जीत नसीब हुई. 2014 के चुनाव में ये सीट जेडीयू के खाते में गई और संतोष कुमार कुशवाहा सांसद बने.
इस सीट का समीकरण
पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में वोटरों की कुल तादाद है-1,305,396. इनमें से 688,182 पुरुष मतदाता जबकि 617,214 महिला मतदाता हैं.
विधानसभा सीटों का समीकरण
पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के तहत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं- कस्बा, बनमखनी, रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया और कोरहा. इन 6 सीटों में 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान 2-2 सीटें बीजेपी-जेडीयू और कांग्रेस ने जीती थीं.
2014 चुनाव का जनादेश
2014 का चुनाव बीजेपी और जेडीयू ने अलग-अलग लड़ा था. पूर्णिया सीट से जेडीयू के संतोश कुमार कुशवाहा ने बीजेपी के उदय सिंह को मात दी. संतोष कुमार को 418826 वोट मिले जबकि बीजेपी उम्मीदवार उदय सिंह को 302157 वोट. कांग्रेस के अमरनाथ तिवारी 124344 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
सांसद का रिपोर्ट कार्ड
संतोष कुमार कुशवाहा पहली बार 2014 में चुनाव जीते. वे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मामलों पर संसदीय समिति में भी शामिल हैं. उन्होंने 16वीं लोकसभा के दौरान 22 बहसों में हिस्सा लिया है. उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर 109 सवाल संसद के पटल पर रखे.