सुपौल बिहार का एक हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट है. सुपौल सहरसा जिले से 14 मार्च 1991 को विभाजित होकर अलग जिले के रूप में अस्तित्व में आया. सहरसा फारबिसगंज रेलखंड पर स्थित है सुपौल. सांस्कृतिक रूप से यह काफी समृद्ध जिला है. नेपाल से करीब होने के कारण यह सामरिक रूप से भी काफी महत्त्वपूर्ण है. सुपौल से वर्तमान सांसद हैं कांग्रेस की प्रवक्ता रंजीत रंजन जो मधेपुरा से सांसद और जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव की पत्नी हैं.
क्षेत्रफल के आधार पर यह कोसी प्रमंडल का सबसे बड़ा जिला है. वीरपुर, त्रिवेणीगंज, निर्मली, सुपौल इसके अनुमंडल हैं. लोकगायिका शारदा सिन्हा एवं स्व. पंडित ललित नारायण मिश्र इसी इलाके से आते हैं. सुपौल प्राचीन काल में मिथिला राज्य का हिस्सा था. बाद में मगध तथा मुगल सम्राटों ने भी यहां राज किया. सुपौल को 1991 में जिला बनाया गया.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
परिसीमन के बाद 2008 में सुपौल लोकसभा सीट अलग से अस्तित्व में आई. 2009 के चुनाव में यहां से जेडीयू के विश्व मोहन कुमार सांसद बने. 2009 के चुनाव में रंजीत रंजन ने सुपौल सीट से अपनी किस्मत आजमाई थीं. लेकिन तब रंजीत रंजन जेडीयू के विश्व मोहन कुमार से डेढ लाख वोटों से हार गई थीं. लेकिन 2014 का चुनाव रंजीत रंजन ने कांग्रेस के टिकट पर सुपौल सीट से लड़ा. मोदी लहर के बावजूद इस बार रंजीत रंजन ने 60000 वोटों से जेडीयू के उम्मीदवार दिलेश्वर कमैत को हरा दिया और लोकसभा पहुंचीं.
इस सीट का समीकरण
सुपौल उत्तर में नेपाल, दक्षिण में मधेपुरा, पश्चिम में मधुबनी और पूर्व में अररिया जिले से घिरा हुआ है. यह इलाका कोसी नदी के पानी से हर साल आने वाले बाढ़ से प्रभावित होता रहता है. इस इलाके में बाढ़ और रोजगार के लिए पलायन सबसे बड़ी समस्या है. इस संसदीय क्षेत्र में वोटरों की संख्या 1,279,549 है. जिसमें से 672,904 पुरुष वोटर और 606,645 महिला वोटर हैं.
विधानसभा सीटों का समीकरण
सुपौल लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 5 सीटें आती हैं- निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज और छत्तापुर. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन 5 सीटों में 3 जेडीयू, 1 आरजेडी और एक सीट जीतने में बीजेपी कामयाब रही.
2014 चुनाव का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में विजयी उम्मीदवार कांग्रेस की रंजीत रंजन को 332927 वोट हासिल हुए. नंबर दो पर रहे जेडीयू के दिलेश्वर कमैत जिन्हें 273255 वोट मिले. तीसरे स्थान पर रहे बीजेपी के उम्मीदवार कामेश्वर चौपाल को 249693 वोट मिले.
सांसद का रिपोर्ट कार्ड
सुपौल से सांसद कांग्रेस नेता रंजीत रंजन का जन्म 7 जनवरी 1974 को मध्य प्रदेश के रीवा में हुआ था. उनके माता-पिता जम्मू में रहते थे. रंजीत रंजन की पढ़ाई पंजाब में हुई. वे लॉन टेनिस की प्लेयर भी थीं. वे वर्तमान में कांग्रेस की युवा और तेजतर्रार नेताओं में गिनी जाती हैं. संसद में कांग्रेस का पक्ष रखने के लिए वे लगातार बहसों में हिस्सा लेती हैं. रंजीत रंजन पप्पू यादव की पत्नी हैं. 1993 में उनकी मुलाकात पप्पू यादव से हुई. शादी के एक साल बाद 1995 में रंजीत रंजन ने विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाया. हालांकि, इस चुनाव में रंजीत रंजन की हार हुई. 1999 के चुनाव में रंजीत रंजन ने पप्पू यादव के चुनावी अभियान की कमान संभाली.
2004 के लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव के मजबूत गढ़ पूर्णिया के पास स्थित नॉर्थ बिहार की सहरसा सीट से रंजीत रंजन ने चुनावी किस्मत आजमाया. 2009 के चुनाव में फिर रंजीत रंजन चुनावी समर में उतरीं लेकिन सुपौल सीट से. ये चुनाव भी रंजीत रंजन जेडीयू के विश्व मोहन कुमार से डेढ लाख वोटों से हार गईं. 2014 का चुनाव रंजीत रंजन ने कांग्रेस के टिकट पर सुपौल सीट से लड़ा. मोदी लहर के बावजूद इस बार रंजीत रंजन ने 60000 वोटों से जेडीयू के उम्मीदवार दिलेश्वर कमैत को हरा दिया और लोकसभा पहुंचीं.
रंजीत रंजन संसदीय कार्यवाही में काफी सक्रिय रहती हैं. संसद में उनकी उपस्थिति 90 फीसदी है. उन्होंने 85 बहसों में हिस्सा लिया. 244 सवाल उन्होंने 16वीं लोकसभा के दौरान पूछे. जबकि विभिन्न मुद्दों पर 8 प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आईं. अपने सांसद निधि का 96.59 फीसदी हिस्सा उन्होंने खर्च किया.