हमारे देश के लोकतंत्र की ये सबसे बड़ी खूबी है कि यहां एक-एक वोट मायने रखता है. यही वजह है कि चुनाव आयोग ने उत्तराखंड के नैनीताल जिल में स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के भीतर भी पोलिंग बूथ बनाया है. कॉर्बेट पार्क के ढिकाला रेंज के कॉर्बेट बाल पाठशाला में बनने वाले बूथ में मात्र 14 वोटर हैं. कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले इस बूथ तक पहुंचने के लिए मतदान टीम को 4 से 5 घंटे तक पैदल चलना पड़ता है.
पहले चरण में उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग गुरुवार को जारी है. अल्मोड़ा, गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल-उधमसिंह नगर और टिहरी गढ़वाल सीट पर वो डाले जा रहे हैं. सुबह से ही भारी संख्या में लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारे लगी हैं. वोटिंग के लिए लोगों में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है.
Uttarakhand: Voting underway at booth number 4 in Haldwani for the #LokSabhaElections2019 Voting on 2 parliamentary constituencies in the state is being held today. pic.twitter.com/7Deyq4I3zy
— ANI (@ANI) April 11, 2019
वहीं, प्रदेश के बड़े चेहरे भी वोट डालने में पीछे नहीं रहे. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सुबह ही सपरिवार अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने हल्द्वानी के देवलचौड़ में वोट डाला. तो वहीं पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने भी देहराहून में अपना वोट डाला. प्रदेश के दूसरे नेता भी पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे.
Uttarakhand: Former CM Ramesh Pokhriyal Nishank casts his vote at a polling booth in Dehradun #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/7VJCbCvCbV
— ANI (@ANI) April 11, 2019
नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय सीट पर अजय भट्ट (बीजेपी), हरीश रावत(कांग्रेस) के बीच कड़ा मुकाबला देखने मिल सकता है. तो वहीं अल्मोढ़ में बीजेपी के अजय टम्टा और कांग्रेस के प्रतीप टम्टा आमने सामने हैं. गढ़वाल सीट पर बीजेपी तिरथ सिंह रावत को कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूरी से चुनौती मिल रही है. हरिद्वार सीट के रण में बीजेपी के रमेश पोखरियाल निशंक और कांग्रेस के अम्ब्रीश कुमार हैं. टिहरी गढ़वाल सीट पर बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी, कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह और सीपीआई (एम) के राजेंद्र पुरोहित मैदान में हैं.
बता दें कि उत्तराखंड में कुल मतदाओं की संख्या 7854023 है, जिनमें 4053944 पुरुष, 3711220 महिला और 259 थर्ड जेंडर हैं. कुल 52 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में 11235 पोलिंग बूथ बनाए हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर