scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव 2019: केरल में CPI की सूची जारी, थरूर के खिलाफ ताल ठोकेंगे दिवाकरन

सभी की निगाहें हाई प्रोफाइल तिरुवनंतपुरम सीट पर लगी हैं क्योंकि यहां से शशि थरूर और सी. दिवाकरन आमने-सामने हैं. पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस अपने मौजूदा सांसद थरूर को फिर यहां से टिकट देगी.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद शशि थरूर (PTI)
कांग्रेस सांसद शशि थरूर (PTI)

Advertisement

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए केरल में अपने 4 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. तिरुवनंतपुरम सीट पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ सी. दिवाकरन चुनाव लड़ेंगे. पार्टी की पोलित ब्यूरो कमेटी 7 मार्च को इसकी आधिकारिक घोषणा करेगी.

मौजूदा विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री सी. दिवाकरन के बारे में आंतरिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि वे तिरुवनंतपुरम सीट पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर को टक्कर दे सकते हैं. पूरे प्रदेश के 20 सीटों में 4 पर सीपीआई लड़ेगी. इन सीटों में तिरुवनंतपुरम, मवलिकारा, त्रिशूर और वायनाड हैं. सी. दिवाकरन के अलावा एक अन्य मौजूदा विधायक चिट्टायम गोपाकुमार मवलिकारा सीट पर संसदीय चुनाव लड़ेंगे.  दिलचस्प बात यह है कि नए उम्मीदवार राजाजी मैथ्यू थॉमस पार्टी की अपनी सीट त्रिशूर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. पी. पी. सुनीर को वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से मौका दिया गया है.

Advertisement

कुल 4 सीटों में 3 सीटें ऐसी हैं जिन पर कांग्रेस का कब्जा है. हालांकि सभी की निगाहें हाई प्रोफाइल तिरुवनंतपुरम सीट पर लगी हैं क्योंकि यहां से शशि थरूर और सी. दिवाकरन आमने-सामने होंगे.  पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस अपने मौजूदा सांसद थरूर को फिर यहां से टिकट देगी. पिछले दो चुनावों में सीपीआई यहां से अपने उम्मीदवार खड़े करती रही है लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली. पिछले चुनाव में सीपीआई की बड़ी शर्मनाक स्थिति रही क्योंकि यहां उसे तीसरे स्थान पर खिसकना पड़ा.

इस बार बीजेपी को यहां अच्छी जीत मिलने की उम्मीद है. नई पारी की तलाश में पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों को देखते हुए पार्टी को तिरुवनंतपुरम सीट पर जीत मिलने का भरोसा है. पिछले चुनाव में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओ. राजगोपाल ने थरूर को कड़ी टक्कर दी थी और मात्र 15 हजार वोटों से पिछड़ गए थे. लोकसभा क्षेत्रों में कराए गए एक विस्तृत वोटिंग पैटर्न से पता चला है कि 7 विधानसभा सीटों में 4 पर बीजेपी की स्थिति काफी अच्छी है. 2016 में तिरुवनंतपुरम में निमोम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने जीत दर्ज कर अपना खाता खोला था.

Advertisement
Advertisement