पीएम नरेंद्र मोदी आज भुवनेश्वर में रोड शो करेंगे. लोकसभा चुनाव-2019 में यह उनका पहला रोड शो है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बंगाल और ओडिशा पर खास तौर पर फोकस कर रही है. मोदी से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ओडिशा में रोड शो कर चुके हैं. कयास लगाए जारहे हैं कि 2014 वाली मैजिकल विक्ट्री के आसार इस बार यूपी में नहीं हैं. इसलिए भाजपा बंगाल और ओडिशा के जरिए उसकी भरपाई करना चाहती है.
25 अप्रैल को वाराणसी में करेंगे रोड शो
पीएम मोदी 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले 25 अप्रैल को वाराणसी में रोड शो करेंगे. 7 किमी लंबे रोड शो की तैयारी में पार्टी कार्यकर्ता जुट गए हैं. इस रोड शो के जरिए पीएम मोदी की 27 सीटों पर नजर रहेगी. बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में 58 फीसदी ही वोट वाराणसी में पड़े थे. इस बार वोट पर्सेंटेज पर भी उनका फोकस रहेगा.
ओडिशा में साथ हो रहे हैं लोकसभा-विधानसभा चुनाव
इस बार ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी और बीजू जनता दल के बीच सीधी जंग है. ओडिशा में कुल 21 लोकसभा सीटें हैं, राज्य में इस बार लोकसभा के साथ विधानसभा का भी चुनाव हो रहा है. भाजपा इस बार आक्रामक तरीके से यहां चुनाव लड़ रही है, यही कारण है कि पीएम मोदी, अमित शाह लगातार राज्य के दौरे कर रहे हैं. पीएम मोदी कोरापुट, जयपुर, कालाहांडी के भवानीपाटना, सुंदरगढ़ व सोनपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं. वहीं. अमित शाह पारलाखेमुण्डी,केंझर, बरगड़ व अऩ्य जगहों पर चुनावी सभा के साथ पुरी में रोड शो कर चुके हैं.
2014 में बीजद ने 21 में से 20 सीटों पर किया था कब्जा
2009 के लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों में बीजद थर्ड फ्रंट के साथ मिलकर लड़ा और 21 में से 14 लोकसभा सीटों और 147 में से 103 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की. कमोबेश यही हाल 2014 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों का भी रहा. इस साल बीजद ने 21 में से 20 लोकसभासीट और 147 में से 117 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.
रैली से एक दिन बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या
ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से एक दिन पहले सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. खोर्धा मंडल के अध्यक्ष मंगुली जेना को दो बाइक सवारों ने गोली मार दी, भाजपा ने अब इसके विरोध में बंद बुलाया है. मंगुली जेना पूर्व में बड़ापोखरियागांव के सरपंच भी रह चुके हैं. भुवनेश्वर खोर्दा जिले में ही आता है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर