scorecardresearch
 

कल फैसला करेंगे वोटर, नवीन पटनायक, राजब्बर, हेमा की किस्मत का होगा फैसला

लोकसभा चुनाव 2019 में दूसरे चरण के लिए गुरुवार को 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होंगे. कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

Advertisement
X
राज बब्बर (फोटो-फाइल)
राज बब्बर (फोटो-फाइल)

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 में दूसरे चरण के लिए गुरुवार को 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर और बीजेपी हेमा मालिनी की प्रतिष्ठा दांव पर है.

बता दें कि दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन दो सीटों पर चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख को टाल दिया है. त्रिपुरा (पूर्व) लोकसभा क्षेत्र में खराब कानून व्यवस्था के कारण और दूसरा तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर एक उम्मीदवार के कार्यालय में कैश बरामद होने के चलते चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख को टाल दिया है. इन दोनों सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होंगे.

इन राज्यों की सीटों पर चुनाव

Advertisement

अब दूसरे चरण में तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, उत्तर प्रदेश की आठ, असम, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ पश्चिम बंगाल की तीन-तीन, जम्मू कश्मीर की दो और मणिपुर एवं पुडुचेरी की एक-एक सीटों पर मतदान होगा.

इन नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

दूसरे चरण में बीजेपी, कांग्रेस, डीएमके, एआईएडीएमके, सपा, बसपा, टीएमसी और बीजेडी सहित कई दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव, सदानंद गौडा और पी राधाकृष्णन, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली और राज बब्बर, नेशनल कान्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, बीजेपी नेता हेमा मालिनी और द्रमुक के दयानिधि मारन, ए राजा व कनिमोझी के किस्मत का फैसला मतदाता तय करेंगे.

चुनाव आयोग ने नेताओं पर लगाई बंदिश

दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के द्वारा बिगड़े बोल पर चुनाव आयोग ने कड़े कदम उठाए हैं.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, बसपा अध्यक्ष मायावती और सपा नेता आजम खान को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए अलग -अलग समय के लिए चुनाव प्रचार से रोक लगा दी है. हालांकि चुनाव आयोग के फैसले के बाद इन नेताओं ने प्रचार से तो दूरी बनाई लेकिन अन्य तरीकों से अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर खबरों में बने रहे.

Advertisement

चुनाव आयोग की पाबंदी के बाद मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने आगरा में अपना पहला चुनावी भाषण दिया. इस जनसभा को बसपा सुप्रीमो मायावती को संबोधित करना था लेकिन चुनाव आयोग के रोक के बाद आकाश आनंद ने संबोधित किया. इसी तरह से आजम खान पर बंदिश लगाए जाने के बाद उनके बेटे अब्दुल्ला खान ने प्रचार की कमान संभाल रखी है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद बुधवार को योगी अयोध्या जा रहे हैं, जहां वो हनुमान गढ़ी और रामलला में दर्शन करेंगे.

ओडिशा में विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक गंजाम जिले में अपने गृहक्षेत्र हिंजली से और बरगढ़ के बिजेपुर से चुनाव मैदान में हैं. इस तरह से नवीन पटनायक की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement