scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव 2019: 255 करोड़पति महिला प्रत्याशी, 110 पर आपराधिक मामले

सातों चरणों के चुनाव खत्म हो चुके हैं. इस बार देश की 542 सीटों पर 724 महिलाओं ने चुनाव लड़ा है. इनमें से 716 उम्मीदवारों के एफिडेविट की जांच की गई. 110 (15%) महिला उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 78 (11%) महिला उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 255 (36%) महिला उम्मीदवार करोड़पति हैं. 43 महिला उम्मीदवार दोबारा चुनाव मैदान में हैं.

Advertisement
X
आधी आबादी का सच (FILE)
आधी आबादी का सच (FILE)

Advertisement

सातों चरणों के चुनाव खत्म हो चुके हैं. इस बार देश की 542 सीटों पर 724 महिलाओं ने चुनाव लड़ा है. इनमें से 716 उम्मीदवारों के एफिडेविट की जांच की गई. 110 (15%) महिला उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 78 (11%) महिला उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 255 (36%) महिला उम्मीदवार करोड़पति हैं. 43 महिला उम्मीदवार दोबारा चुनाव मैदान में हैं.

2014 के चुनाव में 13% महिला उम्मीदवारों पर आपराधिक और 7% महिला उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे, जो इस बार बढ़कर 15% और 11% हो गई है. इस बार, 4 महिला उम्मीदवारों पर तो हत्या तक के मामले दर्ज हैं. भाजपा की 53 महिला उम्मीदवारों में से 18 (34%) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर कांग्रेस है. कांग्रेस के 54 महिला उम्मीदवारों में से 14 (26%) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 222 निर्दलीय महिला उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है.

Advertisement

2014 के बजाय इस बार 3% ज्यादा करोड़पति महिला उम्मीदवार हैं. पिछले लोकसभा चुनाव 219 करोड़पति महिला उम्मीदवार थीं. इस बार, 255 करोड़पति महिला उम्मीदवार हैं. भाजपा की 53 महिला उम्मीदवारों में से 44(83%) महिला उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं, कांग्रेस की 54 महिला उम्मीदवारों में से 44 (82%) महिला उम्मीदवार करोड़पति हैं. 222 निर्दलीय महिला उम्मीदवारों ने अपने पास 1 करोड़ रु. से ज्यादा की संपत्ति होने की जानकारी दी है. 8 महिला उम्मीदवारों के पास किसी भी तरह की संपत्ति नहीं है.

इनपर दर्ज हैं सबसे ज्यादा आपराधिक मामले

सरिता एस नैयरः उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सरिता पर कुल 34 आपराधिक मामले दर्ज हैं. 30 मामले बेईमानी और धोखाधड़ी के हैं. सिर्फ 2 मामलों में ही सजा हुई है.

लॉकेट चटर्जीः पश्चिम बंगाल की हुगली सीट से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट पर कुल 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं. 27 मामले आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत दर्ज हैं. 14 मामले अब भी लंबित हैं.

भारती घोषः पश्चिम बंगाल की घाटल सीट से भाजपा उम्मीदवार भारती पर कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. 24 मामले आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत दर्ज हैं. 11 मामले अब भी लंबित हैं.  

सबसे रईस तीन महिला उम्मीदवार

हेमा मालिनीः यूपी की मथुरा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं. इनके पास कुल 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है.

Advertisement

डीए सत्यप्रभाः आंध्र प्रदेश की राजमपेट से भाजपा उम्मीदवार हैं. इनके पास कुल 220 करोड़ रु. से ज्यादा की संपत्ति है.

हरसिमरत कौर बादलः पंजाब की बठिंडा सीट से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार. इनके पास कुल 217 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है.

सबसे गरीब तीन महिला उम्मीदवार

उर्मिलाः पंजाब की जालंधर सीट से अंबेडकर नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार. इनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. सिर्फ, 295 रु. हैं.

ईबी लक्ष्मीः तेलंगाना की पेडापल्लै सीट से पिरामिड पार्टी ऑफ इंडिया की उम्मीदवार. इनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. सिर्फ, 2000 रु. हैं.

सी. रोजीः तमिलनाडु की दक्षिण चेन्नई सीट से निर्दलीय उम्मीदवार. इनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. सिर्फ, 2023 रुपए हैं.

दोबारा चुनाव लड़ रहीं तीन सबसे रईस महिला उम्मीदवार

हरसिमरत कौर बादलः पंजाब की बठिंडा सीट से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार. इनके पास कुल 217 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है. पिछले पांच साल में इनकी संपत्ति में 102% का इजाफा हुआ है. 2014 में इनकी कुल संपत्ति 108 करोड़ रुपए थी.

हेमा मालिनीः यूपी की मथुरा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं. इनके पास कुल 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है. पिछले पांच साल में इनकी संपत्ति में 41% का इजाफा हुआ है. 2014 में इनकी कुल संपत्ति 178 करोड़ रुपए थी.

Advertisement

सुप्रिया सदानंद सुलेः महाराष्ट्र की बारामती सीट से एनसीपी की उम्मीदवार हैं. इनके पास कुल 140 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है. पिछले पांच साल में इनकी संपत्ति में 24% का इजाफा हुआ है. 2014 में इनकी कुल संपत्ति 113 करोड़ रुपए थी.

सबसे ज्यादा महिला उम्मीदवार वाले तीन राज्य

उत्तर प्रदेशः 104 महिला उम्मीदवार

महाराष्ट्रः 79 महिला उम्मीदवार

तमिलनाडूः 64 महिला उम्मीदवार

किस उम्र की कितनी महिला उम्मीदवार

25-30: 73

31-40: 241

41-50: 217

51-60: 125

61-70: 47

71-80: 08

80 से ज्यादाः 01

3 ने उम्र की जानकारी नहीं दी. एक ने खुद की उम्र 25 साल से कम बताई है.

कितनी शिक्षित हैं हमारी महिला उम्मीदवार

अशिक्षितः 26

शिक्षितः 37

5वीं पासः 27

8वीं पासः 46

10वीं पासः 65

12वीं पासः 94

ग्रेजुएटः 157

प्रोफेशनल ग्रेजुएटः 60

पोस्ट ग्रेजुएटः 160

डॉक्टरेटः 19

अन्यः 23

02 ने जानकारी नहीं दी है.

Advertisement
Advertisement