उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस की शहजादी' कहती हैं कि वह अपनी पार्टी का नाम बदलकर 'वोटकटवा पार्टी' कर देंगी. सीएम योगी ने सिद्धार्थनगर के इटवा (डुमरियागंज लोकसभा सीट) में एक चुनावी जनसभा में यह बात कही.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, 'बुआ-बबुआ का रिश्ता 23 मई तक के लिए है. 23 मई के बाद बुआ कहेगी- बबुआ गुंडों का सरताज है तो बबुआ कहेगा- बुआ भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति हैं.' उन्होंने कहा कि 23 मई को जब एक बार फिर मोदी सरकार आएगी तो हर किसान को छह हजार रुपए सालाना मिला करेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'पिछली सरकारों में बिजली की जाति होती थी, बिजली का मजहब होता था. होली, दीपावली को बिजली नहीं लेकिन ईद-मोहर्रम पर बिजली मिलती थी. हमने इसे बदला और अब सब त्योहारों पर बिजली रहती है.' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की शहजादी' कहती हैं कि वह अपनी पार्टी का नाम बदलकर 'वोटकटवा पार्टी' कर देंगी. मुख्यमंत्री ने यह बात प्रियंका के उस बयान के संदर्भ में कही जिसमें उन्होंने टिप्पणी की थी कि कांग्रेस ने उत्तर में कुछ जगहों पर ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जहां वे बीजेपी के वोट काटेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद हमने अवैध बूचड़खाने बंद कराए.
इससे पहले योगी ने सुबह गोरखपुर में ग्राम प्रधान सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गांवों में भारत की आत्मा बसती है. गांवों के विकास के बिना देश का चहुंमुखी विकास नहीं हो सकता. मजबूत ग्राम पंचायतें ही मजबूत देश बनाएंगी. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी के 'ग्राम स्वराज' के सपने को पूरा किया है. पहली बार देश में पंचायती राज असल मामले में कार्यान्वित हुआ है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर