भारतीय जनता पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 2014 जैसी जीत दोहराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके तहत 40 सीटों वाले बिहार को जीतने के लिए पहले और दूसरे चरण के अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार कर ली है. भाजपा ने बिहार के लिए 42 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को इस लिस्ट में जगह नहीं दी गई है. इस लिस्ट में बिहार के तमाम नेताओं के नाम हैं.
BJP releases list of 42 star campaigners for phase 1 and 2 of #LokSabhaElections2019 from Bihar. pic.twitter.com/xdcS3U9rU7
— ANI (@ANI) March 26, 2019
कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल
बिहार में प्रचार करने वालों में कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, थावरचंद गहलोत, जगत प्रकाश नड्डा, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण जैसे बड़े नेता शामिल हैं.
28वें नंबर पर है गिरिराज
भाजपा द्वारा जारी की गई लिस्ट में लोकसभा चुनाव के कैम्पेनिंग के लिए कई स्टार प्रचारकों के नाम हैं, जिसमें नवादा से सांसद रहे गिरिराज सिंह का नाम 28वें नंबर पर है. गिरिराज सिंह को भाजपा ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बेगूसराय से उतारने का फैसला किया है लेकिन वो नवादा से टिकट ना दिए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. बता दें कि गिरिराज सिंह टिकट बंटबारे को लेकर बीजेपी से अभी नाराज़ चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया है कि उनकी ये नाराजगी बिहार भाजपा के अध्यक्ष और बिहार प्रदेश के प्रभारी भूपेन्द्र सिंह से है. नवादा में 11 अप्रैल को और बेगूसराय में 29 अप्रैल को मतदान होना है.
बिहार में सात चरणों में होंगे चुनाव
लोकसभा चुनाव के घोषणा के बाद यह साफ हो गया है कि तीन बड़े राज्य यूपी, पश्चिम बंगाल और बिहार में कुल सात चरणों में चुनाव होंगे. यह चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलेंगे. पटना में 19 मई को मतदान होना है. चुनाव के नतीजे 23 मई को एक साथ आएंगे.
खास है यह लोकसभा चुनाव
चुनाव की तारीखों की घोषणा करते वक्त चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार कुल 90 करोड़ वोटर हैं. पिछली बार से 8 करोड़ 43 लाख वोटर बढ़ गए हैं. जिनके लिए कुल 10 लाख वोटिंग सेंटर बनाए जाएंगे. इसके साथ ही सभी पोलिंग बूथ पर वीवीपैट मशीन होगी. लोगों की सुविधा के लिए ईवीएम पर उम्मीदवार की तस्वीर भी होगी. ईवीएम की सुरक्षा के लिए जीपीएस सिस्टम का भी इस्तेमाल होगा.