चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल और कमलनाथ के करीबियों के यहां 2 दिनों से जारी छापेमारी पर राजस्व सचिव और केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष से विस्तृत जानकारी मांगी है. कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि उसके उकसावे पर यह कार्रवाई की गई है. इन्हीं आरोपों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है.
आयोग ने छापेमारी पर संज्ञान लेते हुए राजस्व सचिव एबी पांडे और सीबीडीटी अध्यक्ष पीसी मोदी को मंगलवार को आयोग में आकर मामले में विस्तृत जानकारी देने को कहा है. रविवार को मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई के बाद भी आयोग ने वित्त मंत्रालय को कड़ी सलाह दी थी. आयोग ने मंत्रालय से कहा था कि उसकी जांच एजेंसियां चुनाव में होने वाली कार्रवाई ‘निष्पक्ष’ और ‘भेदभाव रहित’ रहे. आयोग ने आचार संहिता का हवाला देते हुए ऐसी कार्रवाई से पहले आयोग से बात करने को कहा था.
Sources: CBDT Chairman PC Mody and Revenue Secretary AB Pandey has been called by Election Commission on recent raid conducted on close aide of MP CM Kamal Nath. Both the official have given details about raids and recovery of items, to the Election Commission. pic.twitter.com/e8P2wMxu1G
— ANI (@ANI) April 9, 2019
आयकर विभाग मध्य प्रदेश के अलावा कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी विभिन्न राजनेताओं तथा उनके सहयोगियों के खिलाफ अवैध संपत्ति और धनराशि की तलाशी के लिए छापेमारी कर चुका है. 10 मार्च से आचार संहिता लागू होने के बाद आयकर विभाग की छापेमारी में आई तेजी को देखते हुए आयोग ने संज्ञान लिया है. आयकर विभाग ने सोमवार को बताया था कि कमलनाथ के सहयोगियों के ठिकानों पर हुई छापेमारी में 281 करोड़ रुपए नकदी बरामद हुई है. सीबीडीटी ने भी कांग्रेस नेता अहमद पटेल के दिल्ली स्थित तुगलक रोड स्थित आवास से 20 करोड़ रुपए भेजे जाने की सूचना पर कार्रवाई करने की सूचना दी है.