scorecardresearch
 

AAP नेता दिलीप पांडेय और राघव चड्ढा ने PM और चुनाव आयोग को लिखा खत, जताया ऐतराज

लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को खत लिखकर आपत्ति और सुझाव देने का सिलसिला शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
दिलीप पांडेय का लिखा हुआ खत
दिलीप पांडेय का लिखा हुआ खत

Advertisement

लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर आपत्ति और सुझाव देने का सिलसिला शुरू कर दिया है. इस बीच साउथ दिल्ली से उम्मीदवार राघव चड्ढा ने चुनाव आयोग और उत्तरी-पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार दिलीप पांडेय ने प्रधानमंत्री को एक खत लिखा है.  

आम आदमी पार्टी के दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार राघव चड्ढा ने दिल्ली के मुख्य चुनाव आयुक्त को चुनाव आयोग के निर्देशों के जवाब में एक खत लिखा है. जिसमें उन्होंने बताया है कि विशेष रूप से दिल्ली के मुख्यमंत्री की तस्वीरों को हटाने/छिपाने और 'आम आदमी' शब्द को हटाने के आदेश पर आपत्ति और असहमति जताई है.

एक जैसे निर्देश जारी करने चाहिए सबको: राघव चड्ढा

राघव चड्ढा के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें शहर भर में विभिन्न सरकारी या गैर-सरकारी सन्दर्भ में छपी हुई है और उन्हें भी उसी मानकों और नियमों के अधीन होना चाहिए जैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री पर लगाए जा रहा है. चड्ढा ने खत में अपील करते हुए लिखा है कि सभी पक्षों को समान निर्देश जारी करने चाहिए ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव ऐसे ही सुनिश्चित किए जा सकते है.

Advertisement

अतिथि शिक्षकों के स्थायीकरण के लिए लिखा प्रधानमंत्री खत

इसके अलावा आम आदमी पार्टी के उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोकसभा प्रत्याशी दिलीप पाण्डेय ने अतिथि शिक्षकों को स्थायीकरण करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा. पांडेय ने मांग करते हुए लिखा है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि अध्यापकों को स्थायी करने के लिए दिल्ली सरकार ने उप-राज्यपाल को दो बार अलग-अलग प्रस्ताव भेजें हैं. बावजूद इसके अब तक उप-राज्यपाल की तरफ से कोई जबाव नहीं मिला. आप जल्द ही उप-राज्यपाल को इस कैबिनेट के निर्णय पर सहमती प्रदान करने के लिए निर्देंश दें.

दिल्ली में 12 मई को लोकसभा चुनाव

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पूर्ण राज्य के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. चुनावी ऐलान के पहले ही दिल्ली में 'आप' ने 7 में से 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. इसके साथ ही बता दें कि दिल्ली में 12 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं.

Advertisement
Advertisement