scorecardresearch
 

लोकसभा 2019: कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान के लिए चुनाव समितियों का किया ऐलान

कांग्रेस पार्टी ने इस बार तय किया है कि ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाए जिसके परिवार से कोई विधायक, सांसद न हो, साथ ही प्रत्याशी पिछले चुनाव में हारा न हो. हालांकि इस नियम के बावजूद टिकट चयन में जिताऊ उम्मीदवार तो तरजीह दी जाएगी.

Advertisement
X
कांग्रेस ने राजस्थान में चुनाव समितियों का किया गठन (फाइल फोटो-ट्विटर)
कांग्रेस ने राजस्थान में चुनाव समितियों का किया गठन (फाइल फोटो-ट्विटर)

Advertisement

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने बुधवार को राजस्थान के लिए चुनाव समितियों की घोषणा कर दी है. पार्टी की तरफ से जारी सूची के मुताबिक प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे को समन्वय समिति का चैयरमैन बनाया गया है. तो वहीं डॉ. रघु शर्मा को कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा जयपुर के पूर्व सांसद महेश जोशी को प्रचार-प्रसार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

कांग्रेस के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल की तरफ से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के लिए समन्वय समिति, प्रदेश चुनाव समिति, प्रचार एवं प्रसार समिति, मीडिया समिति और चुनाव प्रबंधन टीम के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी इस सूची के मुताबिक पार्टी महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे को समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, इस समिति पांडे के अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत हरीश चौधरी, गिरिजा व्यास, बीडी कल्ला सरीखे प्रदेश के बड़े नेता शामिल हैं.

Advertisement

इसी तरह कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष डॉ. रघु शर्मा को बनाया गया है, जबकि महेंद्र सिंह मालवीय को सह-अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही सालेह मोहम्मद और ममता भूपेश को संयोजक बनाया गया है. तो वहीं पूर्व सांसद महेश जोशी को प्रचार-प्रसार समिति का चेयरमैन बनाया गया है, जबकि गोविंद सिंह डोटासरा को मीडिया कमेटी के प्रमुख और बी. डी. कल्ला को वित्त एवं प्रशासनिक कमेटी के प्रमुख पद की जिम्मा दिया गया है.

गौरतलब है कि राजस्थान कांग्रेस के नेता और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के बीच पिछले महीने तीन दिन तक मैराथन मीटिंग चली थी. जिसमें पार्टी आलाकमान को राज्य स्तर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं, विधायकों, प्रभारी मंत्रियों, जिला अध्यक्षों के साथ आम चुनावों को लेकर हुई फीडबैक मीटिंग के बारे में अवगत कराया. अब स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि यह बैठक गुरुद्वारा रकाबगंज रोड स्थित कांग्रेस वार रूम में 8 मार्च से 15 फरवरी तक होनी है.

राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को बताया कि पार्टी राज्य की सभी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया आखिरी दौर में है और 8 मार्च को होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में स्थितियां और भी स्पष्ट हो जाएंगी. पायलट ने बताया कि उम्मीदवारों का चयन कार्यकर्ताओं के फीडबैक और जीतने की क्षमता पर निर्भर करेगा.

Advertisement
Advertisement