दिल्ली में लोकसभा चुनाव को कुछ ही वक्त बचा है. ऐसे में हर उम्मीदवार अपने-अपने इलाकों में चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी बीच आजतक से खास बातचीत में चांदनी चौक संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर हर्षवर्धन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सिर्फ दिल्ली की जनता को गुमराह किया है. उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में किए वादे अब तक पूरे नहीं किए हैं.
डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के कामों को लेकर मन बना लिया. दिल्ली की जनता पीएम मोदी के साथ है. इस चुनाव में बीजेपी के सामने कोई चुनौती नहीं है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया.
हर्षवर्धन ने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऑटो यूनियन की कभी समस्याएं थीं, जिनको दिल्ली सरकार ने अनदेखा कर रखा था. लेकिन इन लोगों की समस्याएं हमने सुलझाईं है. उन्होंने कहा कि विरोधियों पर हमला करने की जरूरत तब पड़ती है जब किसी के पास मुद्दे नहीं होते हैं. यही वजह है इसके कारण लोग एक दूसरे पर हमला करते हैं. मेरे पास अचीवमेंट है, जिसको लेकर के हम जनता के बीच जाते हैं.
मुस्लिम वोट का आपको साथ मिलेगा? इस सवाल के जवाब में डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि मैंने पिछले 5 सालों में अपने क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बहुत काम किया है और ऐसे में मुझे विश्वास है कि उनका वोट मुझे जरूर मिलेगा.'
सीलिंग के मुद्दे पर हर्षवर्धन ने कहा है कि दिल्ली में व्यापारी इस बात को बखूबी समझते कि कैसे सीलिंग से निजात मिल सकती है. इसे लेकर हम लगातार एलजी और शहरी विकास मंत्री के साथ मुलाकात कर रहे हैं. और कानून के अंदर कुछ अमेंडमेंट भी करने की जरूरत है, जिसके लिए हम प्रयासरत हैं और तब तक हम सांस नहीं लेंगे जब तक लोगों को सीलिंग से निजात नहीं मिल जाती.
हर्षवर्धन ने कहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने मेनिफेस्टो में जो भी वादे किए थे वे अब तक पूरा नहीं हुए हैं. दिल्ली को टैंकर मुक्त करने का वादा केजरीवाल ने किया था, लेकिन दिल्ली में आज टैंकर माफिया बड़े स्तर पर सक्रिय हो गए है.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की कोशिशों की खबरों पर उन्होंने कहा कि मैं यह मानता हूं कि अगर AAP और कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव लड़तीं तो मजा आता और अच्छा होता, दोनों की हार सबके सामने आती और आने वाले विधानसभा चुनावों का नतीजा भी सामने आ जाता.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर