साल 2019 के आगाज के साथ ही लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है. राजस्थान की बात करें तो यहां हाल में हुए विधानसभा चुनाव में चढ़ा सियासी पारा आम चुनावों तक बरकरार रहने वाला है. जाहिर है इन विधानसभा चुनावों के नतीजों और राज्य में बदले समीकरण का असर लोकसभा में भी पड़ेगा. फिलहाल कांग्रेस ने राज्य में एक बार फिर वापसी तो की है लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके मत प्रतिशत में मात्र .5 फीसदी का अतंर है. इस लिहाज से आगामी चुनाव काफी दिलचस्प होने की संभावना है.
साल 2013 में प्रचंड बहुमत से जीती बीजेपी ने साल 2014 के आम चुनावों में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि 2018 की शुरूआत में हुए लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने अलवर और अजमेर सीट पर वापसी की. वहीं हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 99 सीटों के साथ सत्ता में है, जबकि बीजेपी 73 सीटों के साथ विपक्ष में बैठने को मजबूर है. उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने की वजह से भरतपुर संसदीय क्षेत्र में बीएसपी का प्रभाव रहता है. हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीएसपी एक अहम फैक्टर बनकर उभरी है.
राजनीतिक पृष्टभूमि
भरतपुर लोकसभा सीट पर 1957, 1962, 1971, 1980, 1984, 1998, 2009 में कांग्रेस, 1977, 1989 में जनता पार्टी, 1991, 1996, 1999, 2004 और 2014 में बीजेपी जीती. इस लिहाज से इस सीट पर 7 बार कांग्रेस और 5 बार बीजेपी का कब्जा रहा. फिलहाल बीजेपी के बहादुर सिंह यहां से सांसद हैं.
भरतपुर लोकसभा सीट पूर्व राजघरानों का अच्छा खासा दबदबा रहा है, लेकिन तब जब यह सीट सामान्य थी. इनमें सर्वाधिक तीन बार विश्वेंद्र सिंह, एक बार उनकी पत्नी दिव्या सिंह चुनाव जीतीं. दो बार नटवर सिंह और एक बार कृष्णेंद्र कौर दीपा सांसद चुनी गईं. कृष्णेन्द्र कौर और नटवर सिंह के पुत्र जगत सिंह भाजपा से विधायक रह चुके हैं. विश्वेंद्र फिलहाल कांग्रेस में हैं, लेकिन वे दो बार बीजेपी से एक बार जनता दल से सांसद रहें. फिलहाल विश्वेंद्र सिंह भरतपुर की डीग कुम्भेर सीट से विधायक और मंत्री हैं.
सामाजिक ताना-बाना
भरतपुर लोकसभा क्षेत्र संख्या 9 की बात करें तो यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. भरतपुर जिला पूर्वी राजस्थान में स्थित ब्रज क्षेत्र का हिस्सा है, जिसकी सीमाएं उत्तर प्रदेश से लगती हैं. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की जनसंख्या 2845269 है, जिसका 81.98 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 18.02 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 21.95 फीसदी अनुसूचित जाति और 3.19 फीसदी अनुसूचित जनजाति है. इसके साथ इ्स क्षेत्र में 77 फीसदी हिंदू और 18 फीसदी मुस्लिम आबादी है. साल 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान भरतपुर में मतदाताओं की संख्या 16,86,897 है, जिसमें 9,11,069 पुरुष और 7,75,828 महिला मतदाता हैं.
चूंकि भरतपुर सीमाएं उत्तर प्रदेश से लगती हैं, लिहाजा यहां के कुछ क्षेत्रों में यूपी के क्षेत्रीय दलों, खासकर बहुजन समाज पार्टी का खासा प्रभाव है. भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 7 विधानसभा सीटे आती हैं. जिसमें से कामां, डीग-कुम्हेर, वैर, बयाना-रुपवास सीट पर कांग्रेस, जबकि नगर और नदबई सीट पर बहुजन समाज पार्टी का कब्जा है. वहीं भरतपुर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल का कब्जा है.
2014 का जनादेश
2014 लोकसभा चुनाव में भरतपुर में 57 फीसदी मतदान हुआ था, जिसमें बीजेपी को 60.25 फीसदी औैर कांग्रेस को 34.74 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी के बहादुर सिंह ने कांग्रेस के डॉ सुरेश जाटव को 2,45,468 मतों से पराजित किया था. बीजेपी के बहादुर सिंह को 5,79,825 और कांग्रेस के सुरेश जाटव को 3,34,357 वोट मिले थें.
सांसद का रिपोर्ट कार्ड
भारतपुर सांसद बहादुर सिंह कोली 2014 से पहले 1999 में भी सांसद रह चुके हैं. वहीं वैर सीट से दो बार विधायक भी रहें. बहादुर सिंह कोली ने मैट्रिक से कम पढ़े-लिखे हैं और पेशे से किसान, व्यापारी हैं. 16वीं लोकसभा में संसद में उनकी 95.95 फीसदी उपस्थिति रही, इस दौरान उन्होंने कुल विभिन्न मंत्रालयों से जुड़े कुल 105 सवाल पूछे और 16 बहस में हिस्सा लिया. सांसद विकास निधि की बात की जाए तो कुल आवंटित 25 करोड़ रुपये की राशि में उन्होंने 21.3 फीसदी क्षेत्र के विकास पर खर्च किया.