scorecardresearch
 

नागौर में अहम फैक्टर बनकर उभरें बेनीवाल, कांग्रेस-बीजेपी का बिगाड़ेंगे खेल?

राजस्थान की जाट बहुल नागौर लोकसभा सीट आजादी के बाद से ही कांग्रेस का गढ़ रही है. मिर्धा परिवार के वर्चस्व वाले इस क्षेत्र में खींवसर से विधायक और जाट नेता हनुमान बेनिवाल हाल के दिनों में अहम फैक्टर बनकर उभरे हैं.

Advertisement
X
जाट नेता हनुमान बेनीवाल (फाइल फोटो-ट्विटर)
जाट नेता हनुमान बेनीवाल (फाइल फोटो-ट्विटर)

Advertisement

देश में लोकसभा चुनावों को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपने-अपने सियासी समीकरण बैठाना शुरू कर दिया है. राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव के बाद आम चुनावों के मद्देनजर सभी दलों के नेता अपने क्षेत्र में दस्तक देने लगे हैं. राज्य में जाट राजनीति के केंद्र नागौर में इस बार मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है, क्योंकि जाट नेता और खींवसर से विधायक हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी जाट लैंड में बड़ा फैक्टर बन कर उभरी है. लिहाजा आरएलपी दोनों बड़े सियासी दल कांग्रेस और बीजेपी का समीकरण खराब कर सकती है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

राजस्थान में मारवाड़ की राजनिति में आजादी के पहले से ही मिर्धा परिवार का वर्चस्व रहा है. सबसे बलदेवराम मिर्धा ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए मारवाड़ किसान सभा स्थापना की. लेकिन देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू से मध्यस्तता के बाद किसान सभा का कांग्रेस में विलय हो गया. इसके बाद बलदेव राम मिर्धा के बेटे रामनिवास मिर्धा और उनके ही परिवार के नाथूराम मिर्धा का यहां की राजनीति में लगभग 6 दशक तक प्रभुत्व रहा. लेकिन धीरे-धीरे मिर्धा परिवार का असर कम होने लगा. लिहाजा अब नई पीढ़ी अपनी इस राजनीतिक विरासत तो बचाने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है. पिछले कुछ समय से दो प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक नए खिलाड़ी के तौर पर हनुमान बेनीवाल उभरे हैं जो जाट युवाओं को साथ लेकर इस दोनों दलों से अलग लकीर खीचना चाहते हैं.  

Advertisement

आजादी के बाद 1952 से 2014 तक नागौर लोकसभा सीट पर हुए कुल 16 आम चुनाव और 2 उप चुनाव में सबसे अधिक 11 बार कांग्रेस को ही जीत मिली. 1952 में निर्दलीय उम्मीदवार जीडी सोमानी जीते. 1957 में कांग्रेस के मथुरा दास, 1960 के उपचुनाव में कांग्रेस के एनके सोमानी और 1962 में कांग्रेस के ही सुरेंद्र कुमार डे यहां से सांसद चुने गए. लेकिन 1967 में कांग्रेस के एनके सोमानी स्वतंत्री पार्टी के टिकट पर चुनाव जीत. इसके बाद 1971 से 1997 तक लगातार इस सीट पर मिर्धा परिवार का कब्जा रहा. 1971 में नाथूराम मिर्धा यहां के सांसद चुने गए. तो वहीं 1977 की जनता लहर में नाथूराम मिर्धा यह सीट बचाने में कामयाब रहें. 1980 में नाथूराम मिर्धा कांग्रेस (यू) के टिकट पर यहां के सांसद बने.

1984 में इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला जब मिर्धा परिवार के दो कद्दावर नेता रामनिवास मिर्धा और नाथूराम मिर्धा एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए. इस चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर रामनिवास मिर्धा ने भारतीय लोकदल से उम्मीदवार नाथूराम मिर्धा को शिकस्त दी. लेकिन 1989 के चुनाव में नाथूराम मिर्धा ने जनता दल से चुनाव लड़ते हुए रामनिवास मिर्धा को हरा दिया. इसके 1991 और 1996 के लोकसभा चुनाव में काग्रेस के टिकट पर नाथूराम मिर्धा का इस सीट पर कब्जा रहा. लेकिन नाथूराम मिर्धा के निधन के बाद 1997 के उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर उनके बेटे भानुप्रकाश मिर्धा ने कांग्रेस के रामनिवास मिर्धा को हराकर इस सीट पर कब्जा जमाया. यह पहला मौका था जब बीजेपी ने इस सीट पर जीत का स्वाद चखा, लेकिन पार्टी को सहारा मिर्धा परिवार का ही लेना पड़ा.

Advertisement

अब तक मिर्धा परिवार के इर्द गिर्द घूमने वाली नागौर की राजनीति में रामरघुनाथ चौधरी एंट्री हुई. माना जाता है कि मिर्धा परिवार की आपसी फूट की वजह से रामरघुनाथ चौधरी यहां की सियासत में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहें. 1998 और 1999 में कांग्रेस के टिकट पर रामरघुनाथ चौधरी लगातार दो बार यहां के सांसद चुने गए. लेकिन चौधरी साल 2004 में बीजेपी के भंवर सिंह डंगावास से चुनाव हार गए. इसके बाद साल 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा यहां से सांसद चुनी गईं. लेकिन 2014 की मोदी लहर में ज्योति मिर्धा यह सीट बचाने में नाकामयाब रहीं और बीजेपी के सीआर चौधरी नागौर के सांसद चुने गए.

सामाजिक ताना-बाना

नागौर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले की 10 में से 8 विधानसभा सीटें आती हैं, जबकि यहां की दो विधानसभा मेड़ता और डेगाना राजसमंद लोकसभा में शामिल हैं. भौगोलिक दृष्टिकोण से नागौर जिला बीकानेर और जोधपुर के मध्य में स्थित राजस्थान का पांचवा सबसे बड़ा जिला है. जाट बहुल नागौर में जाटों के अलावा राजपूत, खास तौर पर रावड़ा राजपूत का भी प्रभाव है. वहीं अनुसूचित जाति की आबादी भी अपना महत्व रखती है.

साल 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की आबादी 26,52,945 है, जिसका 79.64 प्रतिशत हिस्सा शहरी और 20.36 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण है. वहीं कुल आबादी का 20.91 फीसदी अनुसूचित जाति हैं. 2014 लोकसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक नागौर संसदीय सीट मतदाताओं की कुल संख्या 16,78,662 है, जिसमें से  8,86,731 पुरुष और 7,91,931 महिला मतदाता हैं.

Advertisement

पिछले विधानसभा चुनाव में जिले की 10 में 9 सीटों पर कब्जा जमाने वाली बीजेपी के खाते में इस बार विधानसभा की दो सीटें ही आई है. जबकि कांग्रेस ने 6 सीट पर जीत का परचम लहराया. वहीं खींवसर से विधायक हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ने 2 सीट पर कब्जा जमाया है. इस लिहाज से नागौर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 8 विधानसभा सीटों की बात करें तो इसमें से 5 सीटों पर कांग्रेस, 2 पर बीजेपी और 1 पर आरएलपी कब्जा है.

2014 का जनादेश

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में नागौर संसदीय सीट पर 59.8 फीसदी मतदान हुआ था. जिसमें से बीजेपी को 41.3 फीसदी और कांग्रेस को 33.8 फीसदी वोट मिले. जबकि 15.9 फीसदी वोट के साथ निर्दलीय हनुमान बेनिवाल तीसरे नंबर रहें. इस चुनाव में बीजेपी के सीआर चौधरी ने कांग्रेस सांसद ज्योति मिर्धा को 75,218 मतो से पराजित किया. सीआर चौधरी को 4,14,791 और ज्योति मिर्धा को 3,39,573 वोट मिले. वहीं हनुमान बेनीवाल 1,59,980 वोट पाने में कामयाब रहें.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

70 वर्षीय नागौर सांसद सीआर चौधरी का जन्म 1 मार्च 1948 को नागौर में हुआ था. उन्होंने अपनी स्नातकोत्तर की डिग्री राजस्थान यूनिवर्सिटी से हासिल करने के बाद इंग्लैंड की बर्मिंघम यूनिवर्सिटी से ग्रामीण विकास के क्षेत्र में ट्रेनिंग ली. सीआर चौधरी ने 1971 से 1977 के दौरान कॉलेज लेक्चरर के तौर पर दौसा, सिरोही और अजमेर में सेवाएं दीं. लेकिन 1978 में उनका चयन राजस्थान प्रशासनिक सेवा में हुआ. साल 2001-2002 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में उनकी पदोन्नति हुई. अपने कार्यकाल के दौरान चौधरी ने विभिन्न प्रशासनिक पदों पर सेवा दी. इस दौरान वे राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन भी रहें.

Advertisement

नागौर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद जुलाई 2016 में सीआर चौधरी को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के राज्य मंत्री के पद से नावाजा गया. वहीं सितंबर 2017 के कैबिनेट विस्तार में, उन्हें वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया. एक सांसद के रूप में उन्होंने 133 बहस में हिस्सा लिया और 322 प्रश्न पूछे. सांसद विकास निधि की बात करें तो सीआर चौधरी ने कुल आवंटित धन की 69.84 फीसदी राशि क्षेत्र के विकास पर खर्च किया.

Advertisement
Advertisement